Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 का आगाज होते ही कुछ टीमों ने हुंकार भर दी है. वहीं, कुछ टीमें अभी भी जीत की तलाश में हैं. शानदार शुरुआत करने वाले टीमों में सीएसके का भी नाम है. लेकिन इस टीम के लिए चौथे मुकाबले से पहले बुरी खबर देखने को मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले ही मैच से विरोधी टीमों में खौफ का इंजेक्शन लगाने वाले पर्पल कैप होल्डर मुस्तफिजुर रहमान स्वदेश लौट चुके हैं. ऐसे में वह चेन्नई और हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है वजह? 


क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए वीजा प्रोसेस के चलते मुस्तफिजुर को बांग्लादेश लौटना पड़ा है. वे यूएस एम्बेसी में फिंगरप्रिंट के लिए वहां पहुंचे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं. ऐसे में मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें जोर-शोर में तैयारियों में जुटी हुई हैं. ऐसे में बांग्लादेश की टीम भी वीजा को लेकर सभी खिलाड़ियों को जुटा रही है. ऐसे में मुस्तफिजुर को भारत वापसी करने में समय लग सकता है. 


कब है अगला मैच? 


आईपीएल 2024 में चेन्नई की टीम 3 मुकाबले खेल चुकी है. सीएसके ने आईपीएल का आगाज लगातार दो जीत के साथ किया था. लेकिन तीसरे मुकाबले में टीम को दिल्ली से शिकस्त झेलनी पड़ी. अब गायकवाड़ एंड कंपनी अगला मुकाबला 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. देखना होगा मुस्तफिजुर रहमान 2 दिन बाद वापसी करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. 


पर्पल कैप पर जमाया कब्जा


मुस्तफिजुर रहमान को पिछले कुछ सीजन पर्याप्त मौके नहीं मिले थे. लेकिन चेन्नई ने उन्हें पहले मुकाबले में ही आजमाया. उन्होंने अभी तक 3 मैच में 7 विकेट अपने नाम किए हैं. मुस्तफिजुर लगातार शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. अगले मैच में यदि वे प्लेइंग इलेवन से बाहर होते हैं तो टीम में कोई नया चेहरा देखने को मिल सकता है.