CSK vs KKR: होम ग्राउंड पर चेन्नई की बादशाहत बरकरार, गौतम गंभीर की केकेआर का रुका विजय रथ
CSK vs KKR: डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 5वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मुकाबले में धूल चटाकर पटरी पर वापसी कर ली है. लगातार 3 जीत के बाद केकेआर को चेपॉक में हार का सामना करना पड़ा.
IPL 2024 CSK vs KKR: डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में लगातार 2 जीत के साथ सीजन का आगाज किया था. लेकिन दिल्ली और हैदराबाद की टीमों से टीमों से सीएसको को शिकस्त झेलनी पड़ी. लेकिन 5वें मुकाबले में होम ग्राउंड पर चेन्नई ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. चेपॉक में ऋतुराज एंड कंपनी ने केकेआर को बुरी तरह से 7 विकेट से रौंदकर पटरी पर वापसी कर ली है. वहीं, आईपीएल 2024 में जीत की हैट्रिक के साथ सीजन की शानदार शुरुआत करने वाली केकेआर की टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा है.
दो गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
चेन्नई के युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और होम ग्राउंड पर गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. जिसके बाद तुषार देशपांडे ने अपना कमाल दिखाया. उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर केकेआर के सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने कुल 3 विकेट झटके जिसमें रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे अहम बल्लेबाज भी शामिल थे. दूसरे छोर से स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी अपना कमाल दिखाया और 3 बल्लबाजो को आउट किया.
चेन्नई को मिला आसान लक्ष्य
शानदार गेंदबाजी के चलते केकेआर की सभी शक्तियां फेल नजर आई. सुनील नरेन (7), रिंकू सिंह (9) और आंद्रे रसेल (10) जैसे दिग्गजों के फेल होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम की लाज बचाई. उन्होंने 32 गेंद में 34 रन की सूझबूझ भरी पारी खेली और टीम को 137 के स्कोर तक पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान दिया. बेहतरीन गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम को आसान लक्ष्य मिला और मुकाबला एकतरफा नजर आया.
कप्तान ऋतुराज का पहला अर्धशतक
गेंदबाजी के लिहाज से केकेआर ने अच्छी शुरुआत की. टीम को महज 27 रन के स्कोर पर रचिन रवींद्र के रूप में पहली सफलता मिल गई. लेकिन दूसरे छोर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. उन्होंने इस सीजन का पहला अर्धशतक ठोका और मुकाबले को अपनी टीम की झोली में डाल दिया. डेरिल मिचेल ने भी 25 रन की पारी खेली. विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी बहती गंगा में हाथ धोए. उन्होंने महज 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.