IPL 2024: क्या RCB जॉइन करने वाले हैं इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर? क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें
Jofra Archer IPL: आर्चर के पिछले नवंबर में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम से निकाल दिया था. वह चोटिल थे. अब मई 2023 के बाद पहली बार वह एक्शन में नजर आ रहे हैं.
Jofra Archer: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के आईपीएल के आगामी सीजन में खेलने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. सोशल मीडिया पर लगातार इसे लेकर फैंस सवाल पूछ रहे हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि वह विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से जुड़ सकते हैं. आर्चर के पिछले नवंबर में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम से निकाल दिया था. वह चोटिल थे. अब मई 2023 के बाद पहली बार वह एक्शन में नजर आ रहे हैं.
बेंगलुरु में जोफ्रा आर्चर
सोशल मीडिया पर आर्चर के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें वह बेंगलुरु के मैदान पर इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स के लिए एक मैच में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर लगाई जिससे फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं. लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या आर्चर आरसीबी के लिए खेलने वाले हैं? क्या वह रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली की टीम में नजर आएंगे?
अपनी ही टीम के खिलाफ की गेंदबाजी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने काउंटी चैंपियनशिप की शुरुआत से पहले प्री-सीजन तैयारी कैंप के हिस्से के रूप में ससेक्स टीम के साथ कर्नाटक में हैं. शुक्रवार को वायरल हुए वीडियो में केएससीए इलेवन के लिए आर्चर को अलूर में गेंदबाजी करते देखा गया. वह अपनी ही काउंटी टीम के खिलाफ बॉलिंग कर रहे थे. जहां उन्होंने ससेक्स के खिलाफ विकेट भी लिए. इस क्लिप ने तुरंत सवाल खड़े कर दिए कि क्या आर्चर 2024 सीजन के लिए आईपीएल अनुबंध हासिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं?
आर्चर का पोस्ट वायरल
वायरल वीडियो के बीच आर्चर ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी में आरसीबी के कैफे और बार की एक तस्वीर शेयर की.इसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि आरसीबी उन्हें अपनी टीम के साथ जुड़ सकते हैं. हालांकि, फैंस इसे लेकर सिर्फ चर्चा ही कर रहे हैं. अब तक फ्रेंचाइजी और आर्चर ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है.