IPL 2024, KKR vs MI: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शनिवार को खेले गए बारिश से बाधित मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 158 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 16 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन ही बना पाई. बारिश के कारण इस मैच को 16-16 ओवरों का कर दिया गया था, जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 18 रन से जीतकर IPL के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

KKR ने प्लेऑफ में बुक की जगह


कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने IPL 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह बुक कर ली है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के अब 18 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.428 है. कोलकाता नाइट राइडर्स के फिलहाल 12 मैचों में 9 जीत और 3 हार के साथ 18 अंक हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ 16 अंक हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) का नेट रन रेट +0.476 है.


तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद


लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) पर 10 विकेट से जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई थी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अभी तक IPL 2024 के 12 मैचों में से 7 मुकाबले जीतकर 14 अंक हासिल कर लिए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को अभी तक 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मौजूदा नेट रन रेट +0.406 है. 


चेन्नई सुपर किंग्स चौथे नंबर पर


चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फिलहाल 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के साथ 12 अंक हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मौजूदा नेट रन रेट +0.491 है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के फिलहाल 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के साथ 12 अंक हैं. दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मौजूदा नेट रन रेट -0.316 है.


लखनऊ सुपर जायंट्स छठे स्थान पर


सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बुधवार को 62 गेंद बाकी रहते 10 विकेट से हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम को बड़ा नुकसान हुआ. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का नेट रनरेट गिरकर -0.769 हो गया है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के साथ 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर आ गई है. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के चांस भी खत्म नहीं हुए हैं. दोनों टीमों के 12-12 मैचों में 10-10 अंक हैं. 


कोहली के सिर पर ऑरेंज कैप


सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 634 रनों के साथ टॉप पर हैं और उनके पास ऑरेंज कैप कायम है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 541 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज ट्रेविस हेड 533 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाज साई सुदर्शन  527 रन बनाकर चौथे नंबर पर मौजूद हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन 471 रनों के साथ पांचवें नंबर पर आते हैं.


बुमराह का पर्पल कैप पर कब्जा


मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर चल रहे हैं और इसलिए उनके पास पर्पल कैप है. जसप्रीत बुमराह के नाम इस सीजन में अब तक 20 विकेट हैं. पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल 20 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 18 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज हर्षित राणा 16 विकेट लेकर चौथे स्थान पर मौजूद हैं. पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. अर्शदीप सिंह ने अभी तक 16 विकेट झटके हैं.