IPL 2024: फैंस का इंतजार खत्म! सामने आई IPL 2024 की ओपनिंग डेट, शेड्यूल को लेकर भी बड़ी जानकारी
Indian Premier League 2024: क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की ओपनिंग डेट सामने आ गई है. लीग के चेयरमैन अरुण धूमल ने इसकी जानकारी दी है.
IPL 2024 Starting Date: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू होगा और लोकसभा चुनावों के बावजूद इसका आयोजन पूरी तरह से देश में ही होगा. आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी. आम चुनाव के अप्रैल और मई में होने की संभावना है और यही कारण है कि आईपीएल के 17वें सीजन का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है. धूमल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि शुरुआत में इस लीग के केवल पहले 15 दिनों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. बाकी मैचों के कार्यक्रम की घोषणा आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद होगी.
IPL अध्यक्ष ने दी जानकारी
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में होने की संभावना है. धूमल ने कहा, 'हम टूर्नामेंट को 22 मार्च से शुरू करने की योजना बना रहे हैं. हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम सबसे पहले शुरुआती कार्यक्रम जारी करेंगे. पूरा टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाएगा.' बता दें कि इससे पहले 2009 में आम चुनावों के दौरान आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था, जबकि 2014 में इसके कुछ मैचों का आयोजन यूएई में हुआ था. इसके बाद 2019 के आम चुनावों के दौरान इस लीग का आयोजन पूरी तरह से देश में ही हुआ था.
26 मई को हो सकता है फाइनल
जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर आईपीएल के फाइनल का आयोजन 26 मई को हो सकता है. भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप में 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इस टूर्नामेंट का आगाज एक जून को अमेरिका और कनाडा के मैच के साथ होगा. आमतौर पर आईपीएल का उद्घाटन मैच पिछले साल के विजेता और उपविजेता के बीच होता है. ऐसे में इसका शुरुआती मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने की संभावना है.
10 टीमों के बीच होगी जंग
आईपीएल 2024 सीजन में 10 टीमें खिताब के लिए लड़ेंगी. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइटराडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स. मुंबई और चेन्नई टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीमें हैं. दोनों ने 5-5 बार खिताब जीता है. चेन्नई डिफेंडिंग चैंपियन है. 2023 फाइनल में गुजरात को हराकर धोनी की कप्तानी वाली CSK ने पांचवां खिताब अपने नाम किया.