IPL 2025 Mega Auction Purse Team Budgets slots RTM: आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. सऊदी अरब के जेद्दा में आज से दो दिनों तक खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी. सभी 10 टीमें अपने स्क्वॉड को तैयार करने के लिए एक जगह जमा होंगी. नीलामी में इस बार 641.5 करोड़ रुपये दांव पर हैं. सभी टीमों के लिए बजट बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है और खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम बेस प्राइस 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

577 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला


भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई बड़े नामों सहित कुल 577 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है. लिस्ट में 367 भारतीय क्रिकेटर और 210 विदेशी सितारे शामिल हैं. सभी दस फ्रैंचाइजियों ने मिलकर कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.


ये भी पढ़ें: IPL Auction Live Streaming: आईपीएल मेगा ऑक्शन के टाइम में बदलाव, फ्री में कहां देख पाएंगे नीलामी? जान लें सबकुछ


204 जगह खाली


आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मेगा ऑक्शन को और अधिक रोचक बनाने के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. दो दिनों में 204 स्लॉट भरे जाएंगे और उनमें से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हो सकते हैं. 2 करोड़ रुपये के टॉप बेस प्राइस में 82 खिलाड़ी हैं. वहीं, 27 क्रिकेटर्स ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है. 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में 18 खिलाड़ी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: IPL Auction से एक दिन पहले श्रेयस अय्यर का धमाका, तूफानी शतक से बढ़ा ली अपनी कीमत


मुंबई और सनराइजर्स ने खर्च किए 75-75 करोड़


टीमों को रिटेंशन प्रक्रिया के दौरान अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी. नीलामी में प्रत्येक टीम के लिए बाकी बजट उनके रिटेंशन पर निर्भर होंगे. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ने खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इससे नीलामी के लिए उनके पास 45-45 करोड़ रुपये बचे हैं. इस बीच, गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेंशन पर 51 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इससे दोनों के पास 69-69 करोड़ रुपये हैं.


किस टीम के पास कितनी जगह खाली


CSK: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
RCB: 22 स्लॉट (8 विदेशी)
SRH: 20 स्लॉट (5 विदेशी)
MI: 20 स्लॉट (8 विदेशी)
DC: 21 स्लॉट (7 विदेशी)
RR: 19 स्लॉट (7 विदेशी)
PBKS: 23 स्लॉट (8 विदेशी)
KKR: 19 स्लॉट (6 विदेशी)
GT: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
LSG: 20 स्लॉट (7 विदेशी)


आईपीएल टीमों के पास ऑक्शन के लिए बचे हुए रुपये
पंजाब किंग्स - 110.5 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 83 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स - 73 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस - 69 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स - 69 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स - 55 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस - 45 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स - 51 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद - 45 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स - 41 करोड़ रुपये.