IPL Retention 2025: श्रेयस अय्यर-रसेल और स्टार्क पर सस्पेंस बरकरार, शाहरुख खान की चैंपियन टीम KKR में उठापटक जारी
IPL Retention 2025 KKR Shreyas Iyer Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है. अब इसमें 24 घंटे से भी कम समय बाकी है. गुरुवार को शाम 5 बजे तक सभी 10 फ्रेंचाइजियों को लिस्ट सौंप देनी है.
IPL Retention 2025 KKR Shreyas Iyer Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है. अब इसमें 24 घंटे से भी कम समय बाकी है. गुरुवार को शाम 5 बजे तक सभी 10 फ्रेंचाइजियों को लिस्ट सौंप देनी है. उसके बाद बीसीसीआई इसे सार्वजनिक कर देना. कई फ्रेंचाइजियों में रिटेंशन की गुत्थी सुलझ चुकी है तो कुछ अभी भी माथापच्ची करने में लगे हैं. इनमें से ही एक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) है. वह अपने स्टार खिलाड़ियों को रिटेन करने में सफल नहीं हो पा रही है.
ये प्लेयर नहीं होंगे रिटेन
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता ने पिछले सीजन में खिताब जीतने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर और स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिटेन नहीं करने का फैसला किया है. सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को फ्रेंचाइजी ने रिटेन करने का फैसला किया है. पिछले ऑक्शन में रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को भी रिटेन नहीं करने की संभावना है.
इस खिलाड़ी की लगेगी लॉटरी
केकेआर की टीम एक दूसरे युवा खिलाड़ी रमनदीप सिंह को भी रिटेन कर सकती है. सुपर फील्डिंग के लिए मशहूर रमन के लिए यह एक बड़ी एक लॉटरी होगी. यदि ऐसा होता है तो उनके पास नीलामी में एक कैप्ड खिलाड़ी को वापस खरीदने का मौका होगा. ऐसे में टीम अय्यर, रसेल या स्टार्क में से किसी एक के लिए ही राइट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है. टीमों को मेगा ऑक्शन से पहले अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है, जिनमें से अधिकतम पांच कैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी और दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Retention 2025: लखनऊ सुपर जाएंट्स और केएल राहुल में हुआ ब्रेकअप? स्टार प्लेयर के फैसले ने चौंकाया
ऑक्शन में अय्यर की होगी चांदी
श्रेयस की बात करें तो उन्हें 2022 की मेगा ऑक्शन में केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. रसेल को उस ऑक्शन से पहले 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. श्रेयस ने 2024 सीजन में केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाया था. उन्होंने लगभग 147 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए थे. वह मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली हासिल कर सकते हैं. कुछ फ्रेंचाइजियों को एक कप्तान और एक टॉप भारतीय बल्लेबाज की आवश्यकता हो सकती है. रसेल भी एक बड़ा आकर्षण होंगे. उन्होंने पिछले सीजन में 185 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए और 19 विकेट लिए. फाइनल मैच में उन्होंने 3 विकेट झटके थे.
ये भी पढ़ें: मिस मत कर देना! नवंबर के पहले ही दिन भारत-पाकिस्तान 'बैटल', कहां और कैसे देखें मैच
ये हैं रिटेंशन के नियम
आईपीएल ने प्रत्येक रिटेन किए गए खिलाड़ी के लिए नीलामी पर्स से न्यूनतम कटौती निर्धारित की है. पहले खिलाड़ी के लिए 18 करोड़ रुपये, दूसरे के लिए 14 करोड़ रुपये, तीसरे के लिए 11 करोड़ रुपये, चौथे के लिए 18 करोड़ रुपये, पांचवें के लिए 14 करोड़ रुपये तय है. एक अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए 4 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजी खर्च कर सकती है. केकेआर के संभावित रिटेंशन के लिए प्रत्येक खिलाड़ी की कीमत सामने नहीं आई है.