IPL Retention 2025 KL Rahul Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से अलग होने का फैसला किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), गुजरात टाइटंस (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने केएल राहुल को साइन करने में रुचि दिखाई है.
Trending Photos
IPL Retention 2025 KL Rahul Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से अलग होने का फैसला किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), गुजरात टाइटंस (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने केएल राहुल को साइन करने में रुचि दिखाई है. केएल राहुल को पिछली बार मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 18 करोड़ रुपये में साइन किया था. वह फ्रेंचाइजी के कप्तान बने थे. उन्होंने 3 में से 2 सीजन में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था.
राहुल ने ठुकराया ऑफर
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल ने व्यक्तिगत और पेशेवर कारणों का हवाला देते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स छोड़ने का फैसला किया है. रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंचाइजी राहुल को टॉप रिटेंशन स्लॉट देने के लिए तैयार थी. इसके बावजूद उन्होंने अलग होने का फैसला किया है. अब तक लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
राहुल पर 4 फ्रेंचाइजियों की नजर
केएल राहुल इस बार ऑक्शन में नजर आएंगे. उम्मीद है कि कई फ्रेंचाइजियों को आकर्षित करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, राहुल को लेकर चार फ्रेंचाइजियों ने तैयारियां कर ली हैं. इनमें आरसीबी, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और सीएसके सबसे आगे है. उम्मीद है कि ऑक्शन में सभी चार टीमें उनके लिए बोली लगाएंगी.
ये भी पढ़ें: मिस मत कर देना! नवंबर के पहले ही दिन भारत-पाकिस्तान 'बैटल', कहां और कैसे देखें मैच
लखनऊ के टॉप स्कोरर हैं राहुल
राहुल ने आईपीएल में 4,683 रन बनाए हैं, उनका औसत 45 और स्ट्राइक रेट 134 है. हालांकि, उनकी स्ट्राइक रेट चिंता का विषय रही है, क्योंकि उन्होंने 2019 के बाद से 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बनाए हैं. आईपीएल 2023 सीजन में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 14 मैचों में 37.14 के औसत और 136.13 के स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए थे, जिसमें चार 50+ स्कोर शामिल हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 82 रन था.
ये भी पढ़ें: पहले WTC.. फिर वर्ल्ड कप.. अब BGT की बारी! पैट कमिंस की दहाड़, भारत रहे सावधान
आरसीबी के लिए किया था डेब्यू
केएल राहुल ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था. वह आईपीएल 2024 सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद चले गए, लेकिन 2016 में आरसीबी लौट आए. राहुल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल हुए, जहां उन्होंने टीम की कप्तानी की. पंजाब के साथ चार सीजन में राहुल ने लगातार टूर्नामेंट में रन बनाए. हालांकि, लगातार रन बनाने के बावजूद वह किसी टीम को चैंपियन नहीं बना पाए.