Irfan Pathan's Playing 11 vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला है. इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने इस मैच के लिए अपनी भारतीय प्लेइंग-11 चुनी है. इरफान द्वारा चुनी प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया है. वहीं, उन्होंने के मैच विनर को इस प्लेइंग-11 से बाहर रखा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मैच विनर को नहीं दी जगह


इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग-11 में भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया है. उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर को चुना है. बता दें कि अश्विन को लेकर काफी चर्चाएं भी हो रही हैं कि क्या उन्हें खिलाना चाहिए या नहीं. दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें अपनी प्लेइंग-11 में शामिल किया था. हालांकि, देखने वाली बात यह होगी कि भारत उन्हें प्लेइंग-11 में रखता है या नहीं.



मुकेश कुमार की जगह कृष्णा को किया शामिल      


इरफान ने इसी साल भारत के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को अपनी टीम में जगह दी है. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा के साथ उन्होंने यशस्वी जयसवाल को ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चुना है. तीसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं. चौथा नंबर कोहली का है. केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर हैं. वहीं, छठा और सातवें पर क्रमशः श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा हैं. आठवां नाम शार्दुल ठाकुर का है. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.    


इरफान पठान द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइंग-11


रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा. 


भारत का टेस्ट स्क्वॉड 


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.