India Head Coach Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर काफी दबाव में हैं. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारी. इसके बाद बीसीसीआई ने गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकरके साथ मिलकर मीटिंग की. यह करीब छह घंटे तक चली और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के रोडमैप तैयार किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या अलग-अलग कोच होंगे?


बीसीसीआई की बैठक के तुरंत बाद एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो बीसीसीसी अलग-अलग प्रारूपों के लिए अलग-अलग कोचों पर विचार करेगा. ऐसे में गंभीर टेस्ट के कोच नहीं रहेंगे. उनके स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. इस रिपोर्ट पर भारत के पूर्व ओपनर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे अफवाह बताया है.


ये भी पढ़ें: ​चैंपियंस ट्रॉफी पर घमासान, भारत ने किया मना तो आईसीसी ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान को लगा शॉक


गंभीर के सपोर्ट में आकाश


आकाश चोपड़ा ने मुख्य कोच गौतम गंभीर का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को शर्मनाक हार के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, लेकिन मुख्य कोच के पद पर सिर्फ तीन महीने रहने के बाद बदलाव करना जल्दबाजी होगी.


ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली में होगी 'नंबर-1' की जंग, दोनों के निशाने पर बाबर आजम का रिकॉर्ड


तो गंभीर के खिलाफ हो रही साजिश?


आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मुझे लगता है कि यह एक बिल्कुल अफवाह है. यह खबर बिल्कुल निराधार लगती है कि अगर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो कोच को बदल दिया जाएगा. मुझे लगता है कि यह थोड़ा जल्दबाजी है. इस तरह की अफवाहें दुर्भावनापूर्ण इरादे से फैलाई जा रही हैं. गंभीर को अभी-अभी मुख्य कोच बनाया गया है. ऐसा नहीं होता है कि अगर खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो कोच को निकाल दिया जाता है. यह तरीका नहीं है. मैं इस तरह की सोच से बिल्कुल सहमत नहीं हूं.''