Ishan Kishan breaks MS Dhoni record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त ले ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रिकॉर्ड 235 रन का टोटल खड़ा किया. रुतुराज गायकवाड़ (43 गेंद में 58 रन), यशस्वी जायसवाल (25 गेंद में 53 रन) और ईशान किशन (32 गेंद में 52 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए 191 रनों पर रोक दिया. इसके साथ ही भारत ने यह मैच में 44 रन से अपनी गिरफ्त में कर लिया. ईशान किशन ने मैच में अपने नाम के बड़ा रिकॉर्ड किया. उन्होंने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को पीछे छोड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिंकू सिंह 'द फिनिशर


रुतुराज गायकवाड़ (43 गेंद में 58 रन), यशस्वी जायसवाल (25 गेंद में 53 रन) और ईशान किशन (32 गेंद में 52 रन) की पारियों के बाद रिंकू सिंह ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका निभाई.  उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए नाबाद 31 रन बनाए. इसके दम पर ही भारत टी20I का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा. भारत ने 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए थे. 


गेंदबाजी भी चमके 


भारत के लिए रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन अहम विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी तीन विकेट लिए, जबकि मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाया. अक्षर ने अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए. 236 रनों का पीछा करते हुए कंगारू टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 191 रन ही बना सकी. 


किशन ने धोनी को छोड़ा पीछे


ईशान किशन ने इस मैच में T20 फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हुए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज तीसरी हाफ सेंचुरी ठोकी. इसके साथ ही वह धोनी से आगे निकल गए. धोनी ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के लिए दो अर्धशतक लगाए थे. किशन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर इस फॉर्मेट में नंबर-1 बन गए हैं. वह संयुक्त रूप से केएल राहुल के साथ सबसे ज्यादा 3 अर्धशतक सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने हैं. 


ऋषभ पंत भी छूटे पीछे  


ईशान किशन ने इस अर्धशतक के साथ ही ऋषभ पंत को भी पीछे छोड़ दिया है. पंत के नाम बतौर विकेतकीपर बल्लेबाज टी20 में 2 हाफसेंचुरी हैं. ईशान ने 31वें T20I मैच में धोनी और पंत को पीछे छोड़ दिया है. ईशान किशन टी20 में 31 मैच खेलते हुए 796 रन बना चुके हैं. इस दौरान वह 6 फिफ्टी जड़ने में भी कामयाब रहे. ईशान किशन ने भारत के लिए 2021 में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था.


T20I में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर


केएल राहुल- 3 
ईशान किशन- 3 
महेंद्र सिंह धोनी- 2 
ऋषभ पंत-2