IND vs AUS: टीम इंडिया में खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर! पिछले WTC फाइनल में प्लेइंग 11 का था हिस्सा
WTC Final 2023: टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. इस बार टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है जो पिछले फाइनल में प्लेइंग 11 का हिस्सा था.
WTC Final-2023 IND vs AUS: भारतीय टीम लंदन में 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final-2023) मैच खेलेगी. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन इस बार टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है जो पिछले फाइनल में प्लेइंग 11 का हिस्सा था. इस खिलाड़ी को काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है.
खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर!
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. इस फाइनल मैच के लिए 34 साल के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को टीम में शामिल नहीं किया गया है. वह साल 2021 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. उन्हें प्लेइंग 11 में भी शामिल किया गया था. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में खेला था. रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद उन्हें टीम में एक भी मौका नहीं मिला है.
टीम इंडिया के लिए खेले 100 से ज्यादा टेस्ट
ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के लिए अब टीम में वापसी करना भी मुश्किल नजर आता है. ईशांत ने साल 2007 में टीम इंडिया के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद अगले ही महीने ईशांत को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. वह टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं. ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 311 विकेट दर्ज हैं. ईशांत अब तक 80 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 115 विकेट चटकाने में सफल रहे हालांकि टी20 क्रिकेट में ईशांत शर्मा इतने सफल नहीं रहे. उन्होंने 14 टी20 मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं.
आईपीएल 2023 में रहे काफी सफल
आईपीएल 2023 के लिए कोच्चि में मिनी ऑक्शन में ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को दिल्ली कैपिटल ने 50 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था. इस साल उन्होंने आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन किया. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने इस सीजन 8 मैचों में 8.24 की इकॉनमी से 10 विकेट हासिल किए. लेकिन ये प्रदर्शन उनकी टीम में वापसी नहीं करवा सका.