199 शतक.. 61000+ रन, कलाई का वो जादूगर जिसके आगे सचिन-ब्रैडमैन के आंकड़े भी फीके
इंटरनेशनल क्रिकेट के सचिन तेंदुलकर सबसे महान बल्लेबाज हैं, लेकिन दुनिया में एक ऐसा बल्लेबाज भी रहा, जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों और शतकों का अंबार लगाया. अगर इस बल्लेबाज के आंकड़ों की तुलना सचिन तेंदुलकर से की जाए तो मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड फीके पड़ते नजर आएंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट के सचिन तेंदुलकर सबसे महान बल्लेबाज हैं, लेकिन दुनिया में एक ऐसा बल्लेबाज भी रहा, जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों और शतकों का अंबार लगाया. अगर इस बल्लेबाज के आंकड़ों की तुलना सचिन तेंदुलकर से की जाए तो मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड फीके पड़ते नजर आएंगे. जी हां, आप खुद ही आंकड़ें देखकर कहेंगे कि सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन जैसे धुरंधर बल्लेबाज भी इंग्लैंड के इस दिग्गज के आगे फेल हैं. यहां हम बता कर रहे हैं जैक हॉब्स की. आइए इनके बारे में जानते हैं...
61000+ रन और 199 शतक
फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात हो और जैक हॉब्स का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. 1882 में जन्मे इस इंग्लिश क्रिकेटर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. 1905 में हॉब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा और करीब 29 साल लंबे करियर में धुआंधार बैटिंग करते हुए 61760 रन और 199 शतक ठोके. 834 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए उनके यह आंकड़े हैं. इस दौरान उनका औसत 50 से ऊपर का रहा. जिस समय उनके बल्ले से रन बरसे, तब हेलमेट का जमाना नहीं था. यानी इस दिग्गज ने बिना हेलमेट पहने ही रनों और शतकों का अंबार लगाया. बताते चलें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक इसी बल्लेबाज के नाम हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला.
ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एंट्री करने के तीन साल बाद उन्हें इंग्लैंड की नेशनल टीम से बुलावा आ गया और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1908 में हुए मेलबर्न टेस्ट मैच से डेब्यू किया. अपने 22 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में जैक हॉब्स ने 5410 रन बनाए. 61 टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने यह रन ठोके, जिसमें 28 अर्धशतक और 15 शतक भी शामिल रहे. 211 रन उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट स्कोर रहा. 1930 में जैक हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल के मैदान पर आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. 1963 में इस दिग्गज ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
ब्रैडमैन-सचिन के आंकड़े भी फीके
जैक हॉब्स के फर्स्ट क्लास आंकड़ों के सामने अगर डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर के आंकड़ों की तुलना की जाए तो फीके पड़ते नजर आएंगे. ब्रैडमैन ने अपने 234 मैचों के फर्स्ट क्लास करियर में 28067 रन बनाए, जिसमें 452 रन के बेस्ट स्कोर के साथ 117 शतक और 69 अर्धशतक भी शामिल रहे. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 310 फर्स्ट क्लास मैचों में 25396 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 81 शतक भी देखने को मिले और 116 अर्धशतक भी नाम हैं.