अलवर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कीम 10 के पूर्व सभापति के घर के सामने एक नाली में अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ऐसे में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
Trending Photos
Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कीम 10 के पूर्व सभापति के घर के सामने एक नाली में अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ऐसे में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु में AI इंजीनियर के बाद जोधपुर में बीवी की वजह से डॉक्टर ने मौत को लगाया गले
इस मामले को लेकर नगर निगम के अंतर्गत सफाई का काम करने वाले साजन कुमार ने बताया कि हम 2 लोगों की ड्यूटी 80 क्वाटर स्किम 10 में साफ सफाई के लिए लगी हुई है. हम दोनों युवक रोजाना की तरह आज सुबह करीब 7.30 के समीप सफाई के लिये आये थे तब ढकी हुई नाली के पास बदबू आ रही थी.
वहीं, स्थानीय लोगों के कहने पर हमने आस पास देखा लेकिन कुछ नहीं मिला. जब ढकी हुई नाली में देखा तो कुछ दिखाई दिया. उसको जब हमने नाली की सफाई करने वाले उपकरणों से बाहर की ओर निकलना चाहा तो वह नहीं निकला. जब उसको गौर से देखा तो उसके कान दिखाई दिए, जिसकी सूचना मोके पर वर्तमान पार्षद व पूर्व सभापति मुकेश सारवान को दी. जिन्होंने देखने के बाद कोतवाली पुलिस मोके पर पहुचीं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में ठंडी हवाओं से छूटी धूजणी, 11 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी
कोतवाली थाना ASI कन्हैयालाल ने बताया कि पूर्व सभापति और वर्तमान पार्षद मुकेश सारवान ने थाने पर सूचना दी कि उनके मकान के सामने एक ढकी हुई नाली में शव फंसा हुआ है. मौके पर पहुंच कर देखा कि पूर्व सभापति के मकान के सामने और वर्तमान आंगनबाड़ी के बगल में एक ढकी हुई नाली के अंदर शव फंसा हुआ था, जिसको निकालने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं निकला.
जब काफी मस्कत के बाद मौके पर जेसीबी बुलाई गई और सफाई कर्मियों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया. फिर मौके पर FSL टीम को बुलाया गया.
वहीं, बताया कि शव की उम्र करीब 50 वर्ष के आस पास है .जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. शव की जेब से पर्स तो मिला है लेकिन उसमें पहचान योग्यता कोई दस्तावेज नहीं मिले. उसमें कागज मिले है. जिसमे काफी सारे (सट्टे नुमा) नम्बर लिखे हुए और शव को देखने के बाद पता लगता है कि करीब 4 से 5 दिन पुराना शव होगा.
प्रथम दृष्टा से लगता है कि शव नाली के एक छोर की ओर गिरा होगा और पानी के वहाब के साथ अंदर फस गया होगा लेकिन अभी आसपास लोगों से पूछताछ की जारी है कि आखिर शव यहां कैसे आया.