James Anderson: 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक नया अध्याय जोड़ दिया है. इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए हैं. जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले और इकलौते तेज गेंदबाज बन गए हैं. जेम्स एंडरसन से पहले दुनिया का कोई भी तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट नहीं ले पाया था. जेम्स एंडरसन ने भारत की पहली पारी के दौरान 124वें ओवर में कुलदीप यादव (30) को विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराकर ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेस्ट क्रिकेट में इन दिग्गजों के 700 से ज्यादा विकेट 


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. मुथैया मुरलीधरन ने 800 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का नाम आता है. शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट चटकाए हैं. तीसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन आते हैं. जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 700 विकेट हासिल किए हैं. चौथे नंबर पर भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले काबिज हैं. अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हासिल कर चुके हैं.



41 साल की उम्र में इतिहास रचा


जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 16 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट झटके. जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को अपना 699वां और कुलदीप यादव को 700वां शिकार बनाया. जेम्स एंडरसन ने 22 मई 2003 को जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. 41 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन ने इतिहास रचते हुए 700 टेस्ट विकेट्स का जादुई आंकड़ा छुआ है. जेम्स एंडरसन अपने 187वें टेस्ट में 700 विकेट्स तक पहुंच गए. श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 113 टेस्ट मैचों में 700 विकेट्स का आंकड़ा छू लिया था. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 144 टेस्ट मैचों में 700 विकेट्स हासिल कर लिए थे. 


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज


1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 800 टेस्ट विकेट


2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 708 टेस्ट विकेट


3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 700 टेस्ट विकेट


4. अनिल कुंबले (भारत) - 619 टेस्ट विकेट


5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 604 टेस्ट विकेट


6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 563 टेस्ट विकेट


7. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 527 टेस्ट विकेट


8. कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) - 519 टेस्ट विकेट


9. रविचंद्रन अश्विन (भारत) - 513 टेस्ट विकेट 


10. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) - 439 टेस्ट विकेट