Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम लंबे समय से चर्चा का मुद्दा रही है. टीम मैनेजमेंट में अक्सर उथल-पुथल देखने को मिलती है. कभी कप्तान, कभी कोच तो कभी सेलेक्टर्स इस्तीफा देते नजर आते हैं. अब कोच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान की टेस्ट टीम के साथ अफ्रीका टूर पर जाने से इनकार कर दिया है. वहीं, रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस्तीफा भी सौंप दिया है. इसके पीछे बड़ी वजह सामने आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्स्टन ने भी छोड़ा था पाकिस्तान का साथ


पाकिस्तान टीम की हालत व वर्ल्ड क्रिकेट में बद से बद्तर नजर आ रही है. साल की शुरुआत में वर्ल्ड चैंपियन कोच गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट में हेड कोच की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन कुछ महीनों बाद उन्होंने पाकिस्तान टीम से कार्यकाल पूरा होने से पहले ही नाता तोड़ दिया. अब जेसन गिलेस्पी ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दे दिया है. 


गिलेस्पी ने दिया इस्तीफा


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में वैसे ही पाकिस्तान टीम की हालत नाजुक है. लाज बचाने के लिए टीम टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करने जा रही थी. लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक गिलेस्पी ने पाकिस्तान टीम के साथ दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है.


ये भी पढ़ें.. डी गुकेश बने 'रिकॉर्डधारी'.. लेकिन विश्वनाथ से कोसों दूर, क्या तोड़ पाएंगे ये 'महारिकॉर्ड'?


क्या है वजह?


गिलेस्पी की कोचिंग में टीम पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज की जबकि बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक गिलेस्पी पीसीबी के कुछ फैसलों से नाखुश थे. सहायक कोच टिम नीलसन के कॉन्ट्रैक्ट को ना बढ़ाने से भी गिलेस्पी खुश नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया है.