बुमराह छुएंगे `400` का जादुई आंकड़ा, इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाएंगे ये महारिकॉर्ड, बन जाएगा इतिहास
Jasprit Bumrah, IND vs SL: 27 जुलाई से टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत होगी. श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी एकदूसरे के आमने-सामने होंगे.
Jasprit Bumrah, IND vs SL: 27 जुलाई से टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत होगी. श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी एकदूसरे के आमने-सामने होंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच गौतम गंभीर अपना कार्यकाल श्रीलंका दौरे से ही शुरू करेंगे. भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 30 जुलाई तक टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद तीन वनडे मैच 2, 4 और 7 अगस्त को कोलंबो में खेले जाएंगे.
बुमराह छुएंगे '400' का जादुई आंकड़ा
अगर जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिलता है तो वह एक महारिकॉर्ड बना सकते हैं. 30 साल के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में '400' का जादुई आंकड़ा छूने के करीब हैं. जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा छूने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं. फिलहाल जसप्रीत बुमराह के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 397 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
बुमराह के रिकॉर्ड्स
जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे या टी20 कोई भी सीरीज खेलते हैं तो वह आसानी से इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा छू लेंगे. जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अभी तक 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 89 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने इसके अलावा टीम इंडिया के लिए 36 टेस्ट मैचों में 159 विकेट झटके हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अभी तक 89 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 149 विकेट हासिल किए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1. अनिल कुंबले - 953 विकेट
2. रविचंद्रन अश्विन - 744 विकेट
3. हरभजन सिंह - 707 विकेट
4. कपिल देव - 687 विकेट
5. जहीर खान - 597 विकेट
6. रवींद्र जडेजा - 568 विकेट
7. जवागल श्रीनाथ - 551 विकेट
8. मोहम्मद शमी - 448 विकेट
9. ईशांत शर्मा - 434 विकेट
10. जसप्रीत बुमराह - 397 विकेट