India vs Austrlia 3rd Test: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्सर मौज करते नजर आते हैं. उनके सटीक उत्तर सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. लेकिन इस बार स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी डॉयलागबाजी से महफिल लूट ली है. उन्होंने गाबा टेस्ट के बीच पत्रकार को ऐसा जवाब दिया जो सोशल मीडिया पर खलबली मचा रहा है. भले ही गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया आगे है, लेकिन बुमराह के जवाब में भारत की टेंशन दूर कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले गए जसप्रीत बुमराह? 


प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह से एक पत्रकार ने कहा, 'बल्लेबाजी के बारे में आपका क्या आकलन है. हालांकि आप इसका जवाब देने के लिए सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं.' इस सवाल पर सेकेंडो में बुमराह ने पत्रकार को आईना दिखा दिया. तेज गेंदबाज ने हंसते हुए कहा, 'आप बल्लेबाजी में मेरी क्षमताओं पर सवाल उठा रहे हैं? आपको गूगल करके देखना चाहिए कि टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं (हंसते हुए)।'


बुमराह के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड


दुनियाभर में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के चर्चे रहते हैं. उन्हें वर्ल्ड क्लास गेंदबाज की उपाधि दी जाती है. बुमराह ने अभी तक के अपने करियर में बॉलिंग में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं. लेकिन उनकी बैटिंग की बात कोई नहीं करता जबकि बुमराह के नाम बल्लेबाजी में वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में एक टेस्ट मैच में अपनी बैटिंग से तबाही मचा दी थी. स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में उन्होंने 35 रन ठोक दिए थे, जो एक बल्लेबाज के लिए भी ठोक पाना काफी मुश्किल है. 


ये भी पढ़ें... अजूबा: W, W, W, W... ICC टूर्नामेंट में गेंदबाज ने मचाया कोहराम, डबल हैट्रिक लेकर रचा इतिहास


गाबा में पिछड़ा भारत


टीम इंडिया गाबा टेस्ट में पिछड़ी नजर आ रही है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 447 रन का पहाड़नुमा स्कोर बना दिया. एक बार फिर ट्रेविस हेड का बल्ला चला और उन्होंने 152 रन ठोक दिए. जवाब में भारत ने 50 रन के भीतर ही अपने 4 बड़े बल्लेबाजों को खो दिया है. देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम के लिए इस बार गाबा में जीत का नायक कौन साबित होता है.