Jasprit Bumrah: मेलबर्न में टीम इंडिया की हार ने WTC Final में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेरा. ये हार गंभीर की कोचिंग और रोहित की कप्तानी पर दाग से कम नहीं होगा. अभी तक 4 मैच में भरे ही रोहित-विराट समेत कई दिग्गजों की आलोचनाएं हो रही हैं लेकिन जो योद्धा की तरह लड़े वो थे जसप्रीत बुमराह, जिनकी मेहनत टीम इंडिया की हार के साथ ही बेकार चली गई. लेकिन आईसीसी अब उनके हार के जख्मों पर मरहम लगा सकता है. उन्हें आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेस में कितने प्लेयर्स


जसप्रीत बुमराह को सोमवार को इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के साथ आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए नामित किया गया. इंग्लैंड के एक अन्य बल्लेबाज हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को भी इस सूची में जगह मिली है. बुमराह 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 13 मैच में 14.92 की औसत और 30.16 के स्ट्राइक रेट से 71 विकेट चटकाए हैं.


ऑस्ट्रेलिया की नाक में किया दम


टीम इंडिया की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया में भले ही नाजुक दिखी. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर दिया. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार टेस्ट मैच में 30 विकेट झटके और सीरीज में अभी तक टॉप विकेट टेकर साबित हुए हैं. आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, '2023 में पीठ की चोट से उबरने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले बुमराह ने 2024 में गेंदबाजी में अपना दबदबा बनाया. कैलेंडर वर्ष में 13 टेस्ट मैच में बुमराह ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 71 विकेट चटकाए और इस प्रारूप में सबसे सफल गेंदबाज रहे.'


ये भी पढ़ें.. रोहित शर्मा या विराट कोहली, किसे लेना चाहिए संन्यास? पूर्व कोच के बयान ने मचाई सनसनी


मुश्किल परिस्थितियों में भी बरसे बुमराह


आईसीसी ने कहा, 'चाहे दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियां हों या स्वदेश में तेज गेंदबाजों के लिए कठिन परिस्थितियां, बुमराह ने पूरे साल प्रभावशाली प्रदर्शन किया. भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हालांकि इस तेज गेंदबाज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.'