Jasprit Bumrah vs Sam Konstas: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट हो गए. रविवार (29 दिसंबर) को मैच के चौथे दिन नीतीश कुमार रेड्डी 189 गेंद पर 114 रन बनाकर आउट हुए. नाथन लियोन की गेंद पर मिचेल स्टार्क ने उनका कैच लिया. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 105 रन की बढ़त मिली. इसके बाद दूसरी पारी में जब कंगारू टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसे शुरुआती झटका भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुमराह ने चौंकाया


बुमराह ने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स को फिर से चौंका दिया. उन्होंने इस मैच में डेब्यू करने वाले कंगारू ओपनर सैम कोंस्टास को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बुमराह ने कोंस्टास के खिलाफ अपनी जंग जीत ली. उन्होंने पारी की शुरुआत में ही 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट कर दिया.


ये भी पढ़ें: Video: पहले 'पुष्पा' फिर 'बाहुबली', नीतीश कुमार रेड्डी के सेलिब्रेशन ने लूटी महफिल


कोंस्टास के डिफेंस को भेद दिया


कोंस्टास ने पहली पारी में आक्रामक प्रदर्शन करके भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर दबदबा बनाया था. वह दूसरी बार अपने प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे. उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करते हुए कोंस्टास ने बुमराह और उनके नए साथी आकाश दीप की आक्रामक गेंदों का सामना किया और क्रीज पर केवल 18 गेंदों तक टिक सके. बुमराह ने 7वें ओवर में सीम बॉलिंग से उन्हें छकाया. एक तेज इन-कटर से उन्होंने कोंस्टास के डिफेंस को भेद दिया. गेंद कोंस्टास के बल्ले और पैड के बीच से निकलकर ऑफ-स्टंप के ऊपरी हिस्से से जाकर लगी. वह हैरान रह गए. बुमराह ने शानदार तरीके से विकेट का जश्न मनाया.


 



 


दर्शकों की ओर किया इशारा


बुमराह ने दोनों हाथों को उठाकर दर्शकों की ओर इशारा किया और उन्हें जश्न मनाने के लिए कहा. इस तरह बुमराह ने तीसरे दिन कोंस्टास की हरकतों की ओर सीधा इशारा किया, जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बाउंड्री के पास फील्डिंग करते हुए दर्शकों को इसी तरह उत्साहित किया था. बुमराह के जश्न से पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी प्रभावित हुए. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि तेज गेंदबाजों की याददाश्त लंबी होती है.


ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए हर मैच में विलेन बन रहा ये खिलाड़ी, अब गावस्कर ने बताया 'मूर्ख'


सीरीज में हो गए 26 विकेट


दूसरी पारी में कोंस्टास लड़खड़ाते हुए दिखे और उनमें वह साहस नहीं दिखा जो उन्होंने पहली पारी में दिखाया था. उन्होंने सिर्फ 65 गेंदों पर 61 रन बनाए थे. रविवार की सुबह गेंद काफी तेजी से सीम कर रही थी और युवा ओपनर पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे थे. बुमराह ने सीरीज में अब तक 26 विकेट ले लिए हैं.