England vs Pakistan Multan Test: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है. मुल्तान में मंगलवार (8 अक्टूबर) को मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 556 रनों पर सिमट गई. दिन का खेल समाप्त होने के समय इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 96 रन बना लिए हैं. वह अभी भी 460 रन पीछे है. जैक क्रॉली 64 गेंद पर 64 और जो रूट ने 54 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वापसी करने पर पाकिस्तान की नजर


पाकिस्तान की टीम अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर हारी थी. बांग्लादेश ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था. अब उसका सामना मजबूत इंग्लैंड से हो रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मैच में जीत हासिल करनी होगी. मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया.


जो रूट ने रच दिया इतिहास


जो रूट ने 27 रन पूरे करते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में रिकॉर्ड बना दिया. वह WTC में 5000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम 59 मैचों में 5005 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 16 शतक लगाए हैं. फैब-4 में शामिल उनके प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और भारत के विराट कोहली इस मामले में कोसों दूर हैं.


ये भी पढ़ें: कपड़ा फैक्ट्री में किया काम, ऑटो रिक्शा चलाया...अब बनेगा भारत का स्टार! ऋतुराज गायकवाड़ को आउट कर मचाई सनसनी


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन


जो रूट- 59 मैच- 5005* रन
मार्नश लाबुशेन- 45 मैच- 3904 रन
स्टीव स्मिथ- 45 मैच- 3486 रन
बेन स्टोक्स- 48 मैच- 3101 रन
बाबर आजम- 32 मैच- 2755 रन


ये भी पढ़ें: ​Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा के ये 5 महारिकॉर्ड हैं 'अमर', विराट कोहली के लिए उसे तोड़ना भी नामुमकिन


स्मिथ-विलियम्सन और कोहली के कितने रन?


स्मिथ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में 45 मैच खेले हैं. इस दौरान 3486 रन बनाए हैं. उनके नाम 9 शतक और 17 अर्धशतक हैं. केन विलियम्सन ने इस दौरान 25 मैच खेले हैं. उन्होंने 2427 रन बनाए हैं. उन्होंने 10 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली की बात करें तो उन्होंने 38 मैच में 2334 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं.