6 साल पहले कोहली का था बुरा हाल... अब रोहित बेहाल, कप्तानी पर लगा ये 'दाग'
Advertisement
trendingNow12582334

6 साल पहले कोहली का था बुरा हाल... अब रोहित बेहाल, कप्तानी पर लगा ये 'दाग'

Shameful Cricket Records: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए 2024 जाते-जाते गहरे जख्म दे गया. यह साल हिटमैन के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तानी पर आईसीसी ट्रॉफी का टैग जरूर लगा, लेकिन एक दाग भी लगा जिसे भूल पाना रोहित के लिए काफी मुश्किल होगा.

 

Rohit Sharma and Virat Kohli

Shameful Cricket Records: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कैप्टैंसी की तारीफ खूब देखने को मिली. हिटमैन उम्मीदों पर भी खरे उतरे और जीत के अनोखे रिकॉर्ड्स बनाए. साल 2024 में उन्होंने अपनी कप्तानी पर आईसीसी ट्रॉफी का टैग भी लगा दिया. लेकिन जाते-जाते साल 2024 रोहित की कप्तानी पर गहरे दाग भी छोड़ गया है. रोहित का हाल बिलकुल वैसा ही नजर आया जैसा विराट कोहली के लिए साल 2018 साबित हुआ था. 

न्यूजीलैंड सीरीज से 'बैडलक' की शुरुआत

टीम इंडिया के लिए साल के शुरुआती 6 महीने बेहद शानदार रहे. लेकिन सत्ता बदली और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद गौतम गंभीर टीम के हेड कोच बने. मानों यहीं से कप्तान रोहित शर्मा का 'बैडलक' शुरू हो गया हो. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम घरेलू सीरीज में 3-0 से हारी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का पूरा समीकरण बदल गया. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 'कंगाली में आटा गीला' वाली कहावत भारतीय टीम के लिए बिलकुल सही साबित हुई. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत को तरसे

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने जीत के साथ सीरीज का आगाज किया. लेकिन दूसरे टेस्ट में हार, तीसरे में जैसे-तैसे भारतीय टीम ने ड्रॉ किया. चौथे टेस्ट में स्थिति ऐसी नाजुक दिखी कि बुरी तरह हारकर डब्लूटीसी फाइनल की रेस से भी लगभग बाहर ही हो गए. हार का टैग रोहित की कप्तानी पर भी लगा और शर्मनाक रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर आ चुके हैं. 

ये भी पढ़ें.. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी 2024 की बेस्ट इलेवन, भारतीय स्टार को बनाया कप्तान, पैट कमिंस बाहर

विराट के लिए 2018 बुरा सपना

साल 2018 में किंग कोहली कप्तान थे. वह साल कोहली के लिए बुरा सपना साबित हुआ. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने उस साल कुल 7 टेस्ट में शिकस्त झेली थी. किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा एक कैलेंडर ईयर में यह सबसे ज्यादा हार साबित हुईं. अब रोहित शर्मा का भी हाल यही है क्योंकि साल खत्म होते-होते हिटमैन के नाम 2024 में 6 हार दर्ज हो चुकी हैं. उन्होंने धोनी, गांगुली, कपिल देव की कप्तानी में साल की 5-5 हार को पछाड़ दिया है. 

Trending news