राजस्थान रॉयल्स ने जिसे टीम से निकाला, उसने बल्ले से जमकर कूटे रन, अब IPL Auction में होगी मारामारी
England vs West Indies Jos Buttler: आईपीएल 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होगा. इस बार ऑक्शन सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होगा. उससे पहले सभी 10 टीमों ने खिलाड़ियों को रीलीज कर दिया और कुछ प्लेयर्स को रिटेन किया है.
England vs West Indies Jos Buttler: आईपीएल 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होगा. इस बार ऑक्शन सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होगा. उससे पहले सभी 10 टीमों ने खिलाड़ियों को रीलीज कर दिया और कुछ प्लेयर्स को रिटेन किया है. इसी में राजस्थान रॉयल्स ने अपने विस्फोटक ओपनर जोस बटलर को रिटेन नहीं किया है. बटलर पिछले कुछ मैचों में फेल रहे थे, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी की है और आईपीएल ऑक्शन से पहले बेहतरीन पारी खेलकर तूफान मचा दिया है. उन्हें लेकर कई टीमों ने पहले से ही प्लानिंग बना ली है, लेकिन अब इस पारी के बाद ऑक्शन टेबल जोरदार मारामारी देखने को मिल सकती है.
इंग्लैंड 7 विकेट से मैच जीता
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 45 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को वेस्टइंडीज पर सात विकेट की शानदार जीत दिलाई. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 159 रनों का लक्ष्य मिला था. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले फिल साल्ट पहले ही आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बटलर ने कमाल का प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी लेकर फंस गया पाकिस्तान, भारत ने दिया झटका, अब PCB के सामने 3 रास्ते
विल जैक्स के साथ शतकीय साझेदारी
बटलर ने आठ चौके और छह छक्के लगाए. उन्होंने विल जैक्स के साथ 129 रनों की साझेदारी की. बाद में लियाम लिविंगस्टोन ने तेजतर्रार 23 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को आसान जीत दिला दी. इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए थे. रोवमैन पॉवेल ने 43 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अन्य बल्लेबाज फेल हो गए. वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को 158 रनों तक पहुंचाया. रोमारियो शेफर्ड ने 22, निकोलस पूरन ने 14, रोस्टन चेज ने 13 और मैथ्यू फोर्डे ने नाबाद 13 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: W, W, W...आईपीएल ऑक्शन से पहले खूंखार बॉलर ने गेंद से उगली आग, हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, Video
बटलर पर कई टीमों की नजरें
बटलर के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के फैसले ने सबको चौंका दिया था. उन्होंने इस फैसले को सही साबित कर दिया. उनकी तूफानी पारी ने इंग्लैंड को आसान जीत दिलाई.अब इंग्लैंड की नजरें सीरीज जीतने पर होगी. बटलर के ऊपर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने नजरें जमा रखी हैं. वह फ्रेंचाइजी के कप्तान बन सकते हैं. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की लिस्ट में भी वो हैं.