Pakistan vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली हार पाकिस्तान से नहीं पची. अगले ही दो मैचों में टीम ने अपना प्रचंड रूप दिखाकर मेजबान टीम के परखच्चे उड़ा दिए हैं. लेकिन नई बात ये है कि न ही बाबर आजम और न ही रिजवान के चर्चे हैं. 2 युवा बल्लेबाज पाकिस्तान की लाज बचाने के लिए शतक पर शतक लगाते नजर आए. पहले हैं सैम अयूब तो दूसरा नाम कामरान गुलाम, जी हां वही कामरान जिन्होंने अपनी बैटिंग से इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में नाको चने चबवा दिए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैम अयूब के बल्ले से नहीं थम रहे रन


पाकिस्तान की तरफ पिछले महीने वनडे डेब्यू करने वाले सैम अयूब के बल्ले से लगातार रन निकलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में बेहतरीन शतक ठोका. दूसरे वनडे में शतक ठोक तीसरे मैच में उन्होंने 31 रन बनाए, लेकिन यहां गेंद से कमाल कर दिया. उन्होंने आते ही दो विकेट झटक जिम्बाब्वे की कमर तोड़ दी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अयूब की बेहतरीन बैटिंग देखने को मिली. लेकिन अब तीसरे वनडे में जब कामरान गुलाम को मौका मिला तो उन्होंने भी दमखम दिखा दिया. कामरान ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर शानदार शतक जमाया. 


कामरान ने खेली बेहतरीन शतकीय पारी


इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कामरान गुलाम चर्चा में आए थे जब उन्हें बाबर आजम की जगह मौका मिला. कामरान ने मौका मिलते ही शतक ठोक दावेदारी पेश कर दी थी. अब जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में कामरान ने 99 गेंद में 103 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके  और 4 चौके देखने को मिले. 


ये भी पढ़ें... बुमराह-शमी से भी घातक थे पाकिस्तान के 2 गेंदबाज, पलक झपकते उखड़ जाते थे डंडे, बना डाला बोल्ड का 'महारिकॉर्ड'


पाकिस्तान ने खड़ा किया रनों का पहाड़


पाकिस्तान टीम ने अब्दुल्लाह शफीक के अर्धशतक और कामरान के शतक की बदौलत पहाड़नुमा स्कोर बनाया. जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान ने 303 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. जवाबी कार्यवाही में जिम्बाब्वे की बैटिंग नाजुक नजर आ रही है. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और तीसरे वनडे में पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.