नई दिल्ली: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में  भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले पहले कीवी कैंप को तगड़ा झटका लगा है. मेहमान टीम के सबसे खतरनाक खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं.


केन विलियमसन हुए प्लेइंग XI से बाहर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी (ICC) ने शुक्रवार की सुबह ये जानकारी दी कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) चोट की वजह से मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) से बाहर हो गए हैं.
 



कोहनी की चोट से परेशान हैं केन


आईसीसी ने बताया 'न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम की तरफ उनके कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ये टेस्ट नहीं खेलेंगे क्योंकि उनकी बाईं कोहनी में लंबे वक्त से चोट लगी है जिकी वजह से साल 2021 में वो काफी परेशान रहे. टॉम लाथम (Tom Latham) उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे.
 




भारत के भी 3 खिलाड़ी चोटिल
बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बोर्ड की बेबसाइट पर बताया कि इशांत शर्मा (Ishant Sharma) , रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) चोट की वजह मुंबई टेस्ट से बाहर हो गए हैं.


 



इन भारतीय खिलाड़ियों को आराम
कानपुर टेस्ट के 5वें दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के बाएं हाथ की छोटी उंगली खिसक गई थी जिसकी निगरानी मेडिकल टीम कर रही है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पहले टेस्ट के दौरान दाईं बाह में चोट लगी थी. उनका स्कैन किया गया जहां सूजन नजर आया, उन्हें आराम की सलाह दी गई. अजिंक्य रहाणे बाएं हैम्सट्रिंग की चोट से परेशान हैं, पिछले टेस्ट के आखिरी दिन उन्हें परेशानी महसूस हुई थी. 
 



न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI: टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिचेल , रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, टिम साउदी, विलियम सोमरविले


भारत की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.


VIDEO-