कोलकाता: भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. कपिल देव से जब पूछा गया कि क्या हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर कहा जा सकता है, जबकि वह उतनी गेंदबाजी करते ही नहीं हैं. हार्दिक पांड्या ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ दो मैचों में गेंदबाजी की थी, लेकिन भारत टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया था. अपनी फिटनेस से जुड़े कई मसलों का खुलासा नहीं करने के लिए भी हार्दिक पंड्या की आलोचना हो रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कपिव ने उठाए पांड्या पर सवाल


हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली. भारत ने वह सीरीज 3-0 से जीती थी. कपिल ने रॉयल कलकत्ता गोल्फ कोर्स पर कहा ,‘ऑलराउंडर कहलाने के लिए उसे दोनों काम करने होंगे. वह गेंदबाजी नहीं कर रहा है, तो क्या उसे ऑलराउंडर कहेंगे. वह चोट से उबर चुका है तो पहले उसे गेंदबाजी करने दीजिए.’


पांड्या को लेकर दिया ये बड़ा बयान 


भारत के पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने कहा,‘वह भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण बल्लेबाज है. गेंदबाजी के लिए हार्दिक पांड्या को काफी मैच खेलने होंगे और अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इसके बाद ही हम कह सकेंगे.’ कपिल ने यह भी कहा कि कोच के रूप में राहुल द्रविड़ बतौर क्रिकेटर मिली कामयाबी से भी अधिक कामयाब होंगे.


कपिल ने इन्हें बताया अपना पसंदीदा ऑलराउंडर 


कपिल ने कहा ,‘राहुल द्रविड़ अच्छे इंसान हैं और अच्छे क्रिकेटर भी हैं. वह बतौर क्रिकेटर जितने सफल रहे, कोच के रूप में उससे भी अधिक सफल होंगे.’ अपने पसंदीदा ऑलराउंडर के बारे में पूछने पर कपिल ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का नाम लिया.


कपिल ने कहा ,‘मैं आजकल क्रिकेट का सिर्फ मजा लेने जाता हूं. मेरा काम वही है. मैं आपके नजरिए से नहीं देखता.’ कपिल ने अपने पसंदीदा ऑलराउंडर के बारे में कहा,‘मैं अश्विन का नाम लूंगा. वह जबर्दस्त है. जडेजा भी शानदार क्रिकेटर है, लेकिन उसकी बल्लेबाजी बेहतर हुई है, तो गेंदबाजी खराब हो गई है.’