नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे मैच में भारत के सामने 243 रनों का आसान लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए उप-कप्तान डेविड वॉर्नर ने 62 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. भारत के लिए अक्षर पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. इस मैच में केदार जाधव ने 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया, लेकिन केवल एक विकेट लेने के बावजूद भी पांचवां वनडे जाधव के लिए बेहद खास रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VIDEO : बुमराह ने लिया सांसें रोक देने वाला कैच, हाथों से फिसली बॉल को नहीं छूने दी जमीन


दरअसल, इस मैच में केदार जाधव ने पहली बार पूरे 10 ओवर का कोटा पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जाधव ने शानदार गेंदबाजी की और अपने पूरे वनडे करियर में पहली बार अपने कोटे के पूरे 10 ओवर फेंके. बता दें कि जाधव ने अब तक टीम इंडिया के लिए 34 मैच खेले हैं, लेकिन आजतक वह कभी भी अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं फेंक पाए थे. 


रोहित शर्मा ने लसिथ मलिंगा से की केदार जाधव की तुलना


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें वनडे में जाधव ने पहली बार अपने क्रिकेट करियर में कोटे के पूरे 10 ओवर डाले. जाधव ने सीरीज के आखिरी मैच में 10 ओवरों में 48 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. जाधव ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को आउट करने में सफलता पाई. हालांकि, केदार जाधव का 10वां ओवर महंगा साबित हुआ. इस ओवर में 13 रन बने.


युवराज ने रोहित से कहा, 'मलाई कोफ्ते' जैसी बॉलिंग करता है जाधव, मिला ये जवाब


केदार बिल्कुल लसिथ मलिंगा की तरह ही अपने सीधे हाथ को हवा में टेढ़ा घुमाकर गेंद फेंकते हैं. उनकी कौन सी गेंद घूमेगी या कौन सी सीधी जाएगी, ये तो केदार को भी नहीं पता. उनकी बॉल ग्रिप को देखें तो वो क्रिकेटिंग लेंग्वेज में एक ऑफ स्पिनर टाइप ही नजर आते हैं. नागपुर वनडे में भी कुछ ऐसा ही हुआ और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ केदार को स्वीप करने के चक्कर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.



गौरतलब है कि इससे पहले जाधव ने वनडे करियर में सबसे ज्यादा ओवर न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची वनडे में फेंके थे. जाधव ने रांची में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 8 ओवरों में 27 रन दिए थे और उन्हें कोई भी विकेट हासिल नहीं हुआ था. जाधव का बेस्ट भी कीवी टीम के खिलाफ ही है. जाधव ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट लिए थे. जाधव ने अब तक अपने करियर में 34 मैचों में 16 विकेट हासिल किए हैं. 


VIDEO : 22ओवर में ऐसा क्या हुआ जो केदार जाधव को घूर-घूर कर देखने लगे 


ऐसा रहा ऑस्ट्रेलियाई पारी का रोमांच 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 242 रनों तक ही सीमित रह गई. अंत में उसके लिए ट्रेविस हेड ने 42 तथा मार्कस स्टोइनिस ने 46 रनों का पारियां खेलीं. पटेल के अलावा भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. केदार जाधव, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली.


(आईएएनएस के इनपुट के साथ)