India vs Australia: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व क्रिकेटर ने अपने हमवतन स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का मजाक उड़ाया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट और कैरी ओ'कीफ के बीच कमेंट्री के दौरान एक मजेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाथन लियोन का बना मजाक


मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान एडम गिलक्रिस्ट और कैरी ओ'कीफ कमेंट्री कर रहे थे, तब यह मजेदार घटना घटी. एडम गिलक्रिस्ट ने स्टंप माइक पर 'बाल्ड ईगल' शब्द सुना और उन्होंने अपने साथी कमेंटेटर कैरी ओ'कीफ का मजाक उड़ाने में समय नहीं लगाया. एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, 'हां, वह नाथन लियोन हैं, वे आपकी तरफ नहीं बल्कि नाथन लियोन की ओर इशारा कर रहे हैं.'



सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल


कैरी ओ'कीफ ने एडम गिलक्रिस्ट के इस मजाकिया बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा, 'हिंदी में इसे 'टकलू' कहते हैं, क्योंकि मैंने एक बार एक क्रिकेट शो के दौरान अपना चुटकुला पोस्ट किया था. (X) ट्विटर पर कुछ भारतीयों ने अंत में पूछा, 'ये टकलू कौन है?' फिर मुझे इस चौंकाने वाले शब्द के बारे में पता चला. मैंने इसे हिंदी में देखा, तो इसका मतलब था एक गंजा आदमी, तो नाथन लियोन एक 'टकलू' है.' सोशल मीडिया पर इस मजेदार घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 333 रन की बढ़त बनाई


कमेंट्री के दौरान एडम गिलक्रिस्ट और कैरी ओ'कीफ के बीच इस बातचीत ने सभी को हंसा दिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 333 रन तक पहुंचाया. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार जबकि मोहम्मद सिराज तीन विकेट चटकाए. दिन का खेल खत्म होने पर नाथन लियोन 41 जबकि स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों अंतिम विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 70 जबकि कप्तान पैट कमिंस ने भी 41 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 479 रन के जवाब में भारतीय टीम 369 रन ही बना पाई थी.