Kevin Pietersen: 10 गेंदें और 52 रन, 43 साल के केविन पीटरसन ने गेंदबाजों का बनाया भर्ता; जमकर कूटा
Legends League Cricket 2023: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन का बल्ला क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर गूंजा. उन्होंने क्या खूब बल्लेबाजी की. लीजेंड्स लीग क्रिकेट में पीटरसन ने इंडिया कैपिटल्स के लिए खेलते हुए सिर्फ 10 गेंदों में चौकों-छक्कों की मदद से 52 रन बना डाले.
Kevin Pietersen explosive batting: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन का बल्ला क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर गूंजा. उन्होंने क्या खूब बल्लेबाजी की. लीजेंड्स लीग क्रिकेट में पीटरसन ने इंडिया कैपिटल्स के लिए खेलते हुए सिर्फ 10 गेंदों में चौकों-छक्कों की मदद से 52 रन बना डाले. हालांकि, इस मैच में वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. सुरेश रैना की कप्तानी वाली अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने 3 रन से मैच अपने नाम कर लिया.
6 गेंदों 36 रन...
इंग्लैंड के लिए सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खूंखार बल्लेबाज केविन पीटरसन एक बार फिर मैदान पर गरजे. लीजेंड्स लीग के 5वें मैच में इंडिया कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने छक्कों की मदद से 6 गेंदों में 36 रन बनाए. वहीं, 4 चौके भी उनके बल्ले से निकले. चौकों-छक्कों से बने रनों को गिनें तो उन्होंने 10 गेंदों में 52 रन जड़ दिए. इस मैच में उन्होंने 48 गेंदों में 77 रन की पारी खेली. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके.
3 रन से मिली हार
अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. गुरकीरत मर ने 54 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, कप्तान सुरेश रैना ने 27 गेंदों में 46 रन बनाए. पीटर ट्रेगो ने 20 गेंदों में नाबाद रहते हुए 36 रन की तेज पारी खेली. टारगेट का पीछा करने उतरे इंडियन कैपिटल्स के बल्लेबाज पूरे ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सके और यह मैच 3 रन से हार गए.
टॉप पर है मणिपाल टाइगर्स
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अब तक 6 मैच हो चुके हैं. पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो मणिपाल टाइगर्स की टीम 4 अंकों(2 मैच-2 जीत) के साथ सबसे ऊपर है. वहीं, अर्बनराइजर्स हैदराबाद(2 मैच-2 जीत) के भी 4 अंक हैं और दूसरे स्थान पर है. तीसरे नंबर पर 2 अंकों के साथ गुजरात जाएंट्स(2 मैच-1 जीत, 1 हार) है. चौथा स्थान भीलवाड़ा किंग्स(3 मैच-1 जीत, 2 हार) ने कब्जाया हुआ है. भीलवाड़ा किंग्स के 2 अंक हैं. वहीं, इंडिया कैपिटल्स(2 मैच-2 हार) और साउथर्न सुपर स्टार्स(1 मैच-1 जीत) को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है.