Analysis: राहुल विदेश में हिट तो होमग्राउंड पर फेल...8 साल से भारत में शतक नहीं, अब प्लेइंग-11 से होंगे बाहर?
KL Rahul Performance Analysis: केएल राहुल भारतीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी चर्चा पिछले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा हुई है. नैचुरल टैलेंट से भरा हुआ यह प्लेयर अपने खराब दौर से गुजर रहा है. बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में खाता नहीं खोलने वाले राहुल दूसरी पारी में भी फेल रहे.
KL Rahul Performance Analysis: केएल राहुल भारतीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी चर्चा पिछले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा हुई है. नैचुरल टैलेंट से भरा हुआ यह प्लेयर अपने खराब दौर से गुजर रहा है. बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में खाता नहीं खोलने वाले राहुल दूसरी पारी में भी फेल रहे. जब टीम इंडिया को उनसे एक यादगार पारी की उम्मीद थी तो वह पवेलियन लौट गए. 16 बॉल पर 12 रन बनाकर राहुल आउट हो गए. इसके बाद से ये सवाल उठने लगे कि क्या टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में राहुल की जगह बनती है? क्या राहुल की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका देना चाहिए? क्या बेंगलुरु में भारत की बल्लेबाजी के मेन विलेन राहुल हैं?
भारत में सिर्फ एक शतक
राहुल के करियर की बात करें तो वह अब तक 53 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 40 के करीब भी नहीं रहा है. उन्होंने 33.87 की औसत से 2981 रन बनाए हैं. राहुल का हाईएस्ट स्कोर 199 रन है. यह इकलौता शतक है जो उन्होंने अपने करियर में भारतीय जमीन पर लगाया है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2016 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन बनाए थे. वह अपने करियर के पहले दोहरे शतक से चूक गए थे. उसके बाद कभी भी राहुल 150 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाए.
विदेशों में सुपरहिट राहुल
राहुल ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 33 टेस्ट मैच विदेशी मैदानों पर खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 31.05 की औसत से 1832 रन बनाए हैं. राहुल ने अपने करियर में 8 शतक लगाए हैं. इनमें से 7 तो उन्होंने विदेशी मैदानों पर लगाए हैं. इसी से उनके प्रदर्शन को आंका जा सकता है. वह होमग्राउंड पर बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं होते. उन्हें विदेशी ग्राउंड ज्यादा रास आते हैं. राहुल ने अपने करियर का पहला शतक भी विदेश में ही लगाया था. उन्होंने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पहली पारी के दौरान 110 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में दिखा विराट कोहली और रोहित शर्मा का रौद्र रूप, गुस्से में कर दिया ये काम, Video ने मचाया तहलका
होमग्राउंड पर राहुल का प्रदर्शन
राहुल ने 53 में से 20 टेस्ट मैच भारत में खेले हैं. उन्होंने 39.62 की औसत से 1149 रन बनाए. विदेश की तुलना में होमग्राउंड पर उनका औसत ज्यादा है, लेकिन बड़ी पारियां खेलने में वह नाकाम रहे हैं. उन्होंने इकलौता शतक चेन्नई में लगाया था. उसके बाद से 8 साल हो गए हैं और उनके बल्ले से भारतीय मैदान पर शतक नहीं आया है. वह 10 बार 50 या उससे अधिक रन के पार पहुंचे, लेकिन सिर्फ एक बार भी तीन अंकों तक पहुंच पाए.
राहुल के टेस्ट शतक
110 रन- खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (सिडनी)- 2015
108 रन- खिलाफ श्रीलंका (कोलंबो)- 2015
158 रन- खिलाफ वेस्टइंडीज (किंग्सटन)- 2016
199 रन- खिलाफ इंग्लैंड (चेन्नई)- 2016
149 रन- खिलाफ इंग्लैंड (ओवल)- 2018
129 रन- खिलाफ इंग्लैंड (लॉर्ड्स)- 2021
123 रन- खिलाफ साउथ अफ्रीका(सेंचुरियन)- 2021
101 रन- खिलाफ साउथ अफ्रीका (सेंचुरियन)- 2023
ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग का करियर खत्म कर देते सौरव गांगुली? मुश्किल हालात में वीरू ने ऐसे किया कमबैक
बल्लेबाजी में क्रम में बदलाव का असर?
फैंस एक बात जरूर कहते हैं कि राहुल के बल्लेबाजी क्रम में जितने बदलाव हुए हैं उतने किसी भी खिलाड़ी के नहीं. वह कभी ओपनिंग करते हुए नजर आते हैं तो कभी मिडिल ऑर्डर में उन्हें मौका मिलता है. अब तो राहुल निचले क्रम में खेलते हैं. ऐसा किसी भी खिलाड़ी के साथ नहीं हो रहा है. टीम मैनेजमेंट संकटमोचक मानता है, लेकिन उनके स्टैट्स खराब हो रहे हैं. इसी स्टैट्स पर राहुल के बारे में बात होती है. उन्होंने सबसे बेहतर पहले नंबर पर बल्लेबाजी की है, लेकिन अब उन्हें यहां मौका नहीं मिल रहा. राहुल को टीम में रखने के लिए उनके बल्लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव हो रहे हैं, लेकिन यह टीम के काम नहीं आ रहा.
अलग-अलग नंबर पर राहुल का प्रदर्शन
1 पॉजिशन- 41 पारी में 1601 रन- औसत 40.02
2 पॉजिशन- 34 पारी में 950 रन- औसत 28.78
3 पॉजिशन- 5 पारी में 88 रन- औसत 17.60
4 पॉजिशन- 2 पारी में 108 रन- औसत 54.00
6 पॉजिशन- 9 पारी में 234 रन- औसत 29.25
ये भी पढ़ें: झकझोर देगी महान क्रिकेटर की ये स्टोरी, 20 मिनट से बच गई थी जान, सुनामी में तहस-नहस हो जाता सबकुछ
क्या ऑस्ट्रेलिया में मिलना चाहिए मौका?
राहुल के विदेश में प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना जाना चाहिए, लेकिन आंकड़े कुछ और कह रहे हैं. जहां तक ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने वहां 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 20.77 की औसत से 187 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक लगाया है. उस सेंचुरी के अलावा उन्होंने कुछ खास नहीं किया. 9 पारियों में वह सिर्फ एक बार ही 50 रन के आंकड़े को पार कर पाए हैं. ऐसे में उनके चयन पर सवाल तो उठेंगे. ऑस्ट्रेलिया में 9 पारियों में उनके स्कोर क्रमश: 3, 1, 110, 16, 2, 44, 2, 0, 9 रहे हैं. अब देखना है कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर क्या फैसला करते हैं. इन सबके बीच इतना तो साफ दिख रहा है कि राहुल का करियर अब अधर में लटक गया है और उन्हें कभी भी टीम से बाहर किया जा सकता है.