भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से कोलकाता में शुरू होने वाली सफेद गेंद की सीरीज से आराम मिलने की संभावना है. इंग्लैंड की टीम भारत के इस दौरे पर पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड सीरीज से बाहर होगा टीम इंडिया का मैच विनर!


केएल राहुल की हालांकि 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा जबकि बाकी मैच मेजबान देश पाकिस्तान में होंगे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से ब्रेक मांगा है, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.’


भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी


ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया, लेकिन राहुल उन कुछ बल्लेबाजों में से थे जिन्होंने रन बनाए. वह 10 पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाकर भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. लिमिटेड ओवरों की टीम में केएल राहुल को जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज की चुनौती का सामना करना होगा.


कब शुरू होगी इंग्लैंड सीरीज?


अब भारतीय टीम को क्रिकेट के मैदान पर सीधे 22 जनवरी को उतरना है. भारत के दौरे पर इंग्लैंड की खतरनाक टीम आ रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा. दोनों देशों के बीच ये टी20 सीरीज 22 जनवरी से 2 फरवरी तक खेली जाएगी. टी20 सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी.


टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान


भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मैच राजकोट में, चौथा टी20 मैच पुणे में और पांचवां टी20 मैच मुंबई में आयोजित किया जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारत के कप्तान होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ इस 5 मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.


टी20 सीरीज के बाद खेली जाएगी वनडे सीरीज


भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज 6 फरवरी से 12 फरवरी तक खेली जाएगी. दोनों देशों के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा इस पर सस्पेंस बना हुआ है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच से रोहित शर्मा को खराब फॉर्म के कारण बाहर होना पड़ा था, जबकि वह कप्तान थे.