राहुल-यशस्वी ने दोहराया सहवाग-आकाश वाला कारनामा, पर्थ टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया पस्त
India vs Australia 1st Test Perth Day 2 Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. उसने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में दूसरे दिन मैच की दूसरी पारी में 218 रन की बढ़त हासिल कर ली.
India vs Australia 1st Test Perth Day 2 Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. उसने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में दूसरे दिन मैच की दूसरी पारी में 218 रन की बढ़त हासिल कर ली. पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट होने वाली टीम इंडिया ने कंगारूओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया. इस तरह भारत को 46 रन की बढ़त मिली. इसके बाद उसने दूसरी पारी में दूसरे दिन स्टंप्स तक 172/0 का स्कोर बना लिया.
यशस्वी-राहुल की यादगार पारी
भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने यादगार पारियां खेलीं. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी की. यशस्वी 90 और राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने ओपनिंग विकेट के लिए नाबाद 172 रन जोड़ लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 20 साल बाद शतकीय साझेदारी की है. पिछली बार 2004 में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने ऐसा किया था. दोनों ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 123 रन की साझेदारी की थी.
तीनों सेशन भारत के नाम
दिन के तीनों सेशन भारत के नाम रहे. सुबह के सेशन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ढेर कर पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल की. दूसरा सेशन भी भारत के नाम रहा. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए चायकाल तक भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 84 रनों तक पहुंचा दिया. तीसरे सेशन में टीम ने अपनी बढ़त को और आगे बढ़ाया. टीम इंडिया ने आखिरी सेशन में बिना विकेट गंवाए 88 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे.
ये भी पढ़ें: स्टार्क का गिरा विकेट...खुद को नहीं रोक पाईं अनुष्का और संजना, करोड़ों का रिएक्शन हुआ वायरल!
बुमराह ने झटके 5 विकेट
इससे पहले भारत के लिए पहली पारी में कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांच और हर्षित राणा ने तीन विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया ने कल के सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया. उसने दो विकेट जल्दी ही गंवा दिए और उसका स्कोर नौ विकेट पर 79 रन हो गया. बुमराह ने एलेक्स कैरी को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. कैरी ने 21 रन बनाए. बुमराह का यह पांचवां विकेट था. उन्होंने कल चार विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें: पर्थ में महाटक्कर...हर्षित राणा ने बाउंसर से मिचेल स्टार्क को डराया, 'बुलेट बॉल' पर हो जाता कांड
हर्षित ने पारी को किया समाप्त
हर्षित राणा ने नाथन लियोन को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया का नौंवां विकेट झटका. लेकिन इसके बाद मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने आखिरी विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी कर मेजबान टीम को 100 के पार पहुंचाया. राणा ने स्टार्क को पंत के हाथों लपकवा कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 104 रनों पर समेट दी. स्टार्क ने 112 गेंदों पर उपयोगी 26 रन बनाये जो उनकी टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर रहा. हेजलवुड सात रन पर नाबाद रहे. भारत की तरफ से बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज को 20 रन पर दो विकेट और राणा को 48 रन पर तीन विकेट मिले.