तेज गेंदबाज के लिए ड्रीम होता है ऐसा विकेट लेना, देखें भुवी का ये स्पेशल VIDEO
मैच का तीसरा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया. भुवनेश्वर कुमार ने जिस अंदाज में कॉलिन मुनरो को पवेलियन भेजा वो दुनिया के हर तेज गेंदबाज का सपना होता है.
नई दिल्ली : भारतीय गेंदबाजों ने बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 230 रन ही बना सकी. पहले मैच में जीत हासिल करने वाली कीवी टीम ने इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई. उसने 58 रनों पर ही अपने चार मुख्य बल्लेबाज खो दिए. मार्टिन गुप्टिल (11) और कॉलिन मुनरो (10) को भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेजा. कप्तान केन विलियम्सन (3) जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. रॉस टेलर 21 रनों के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों लपके गए.
मैच का तीसरा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया. भुवनेश्वर कुमार ने जिस अंदाज में कॉलिन मुनरो को पवेलियन भेजा वो दुनिया के हर तेज गेंदबाज का सपना होता है. हर तेज गेंदबाज इस तरह विकेट हासिल करना चाहता है और भुवनेश्वर कुमार ने यह विकेट लेकर इसे स्पेशल बना दिया.
VIDEO : जब मैदान पर 'शतकवीर' विराट ने भुवी के सामने झुकाया सिर
दरअसल, 7 वें ओवर में ही भारत को तीसरी सफलता मिली और भुवनेश्वर कुमार को दूसरी. भुवनेश्वर की बेहतरीन गेंद पर कॉलिन मुनरो चकमा खा गए. गेंद बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर पेड से टकराते हुए स्टंप से टकराई और मुनरो क्लीन बोल्ड हो गए. भुवनेश्वर कुमार की तेजी से आती गेंद मिडिल स्टंप से जोर से टकराई. मुनरो 17 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि भुवनेश्वर ने न्कल बॉल करके मुनरो को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
पिछले मैच के शतकवीर टॉम लाथम (38) और हेनरी निकोलस (42) ने पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की. किवी टीम को इस जोड़ी से काफी उम्मीदें थीं लेकिन अक्षर पटेल ने लाथम को बोल्ड कर उसे बड़ा झटका दिया. कॉलिन ग्रैंडहाम (41) ने निकोलस के साथ 47 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन 165 के कुल स्कोर पर निकलस को भुवनेश्वर ने बोल्ड कर दिया.
धोनी ने बनाया नया रिकॉर्ड, कोई भारतीय विकेटकीपर नहीं कर पाया ये कमाल
कुछ देर बाद युजवेंद्र चहल ने ग्रैंडहाम को पवेलियन भेज दिया. किवी टीम का 200 रनों के पार जाना मुश्किल लग रहा था. लेकिन, मिशेल सेंटनर ने 29 और टिम साउदी 21 रनों की अहम पारियां खेलते हुए टीम को 230 के स्कोर तक पहुंचाया. भारत की तरफ से भुवनेश्वर ने तीन विकेट लिए. बुमराह और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिले. पांड्या और पटेल एक-एक सफलता हासिल कर सके.
VIDEO : भुवी ने खेला ऐसा शॉट, मैदान पर ही लेट गए हार्दिक पांड्या
आखिर क्या है ये 'नकल बॉल'
ये गेंद क्रिकेट की नहीं बल्कि चर्चित अमेरिकी खेल बेसबॉल की देन है. वहां गिने-चुने कुछ ऐसे पिचर्स (गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी) हैं जो इस गेंद को करने में माहिर हैं. 'नकल' यानी अंगुलियों के जोड़. नाम से तो लगता है कि इसे उस गेंद को कहते होंगे जो नकल के उपयोग से फेंकी जाती हो लेकिन ऐसा है नहीं. दरअसल, इस गेंद को गेंदबाज अपनी अंगुलियों के अंतिम छोर से पकड़कर फेंकते हैं.
इस डिलीवरी की खास बात ये है कि ये गेंद हवा में घूमती हुई नजर नहीं आएगी, बल्कि किसी एक दिशा में बिना हरकत के बिलकुल सीधी जाती नजर आएगी. ठीक किसी पत्थर के गिरने जैसा प्रभाव. बाउंस के बाद ये गेंद हवा के दबाव और गेंदबाज के जोर को देखते हुए किसी भी दिशा में रुख कर सकती है. बल्लेबाजों के लिए इस गेंद पर शॉट का चयन करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है.