नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा है कि भारत के स्पिनर्स वनडे क्रिकेट में मिडिल ओवर्स में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि 50 ओवर फॉर्मेट में रविटंद्रन अश्विन से आगे देखने और युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के कॉम्बिनेशन को वापस लाने का समय है. जिन्हें 'कुलचा' (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) के नाम से जाना जाता है. 


भारतीय स्पिनर्स ने किया निराश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की तुलना में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनरों, तबरेज शम्सी, केशव महाराज और  एडेन मार्करम की तिकड़ी ने ज्यादा विकेट लिए.


यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ के इन 2 पसंदीदा खिलाड़ियों का होगा कमबैक? थरथर कांपेगी वेस्टइंडीज!


रविचंद्र अश्विन पूरी तरह फ्लॉप


साल 2017 के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी करने वाले 35 साल के रविचंद्रन अश्विन ने 2 मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया. वहीं तीसरे मैच में उनकी जगह जयंत यादव को टीम में शामिल किया गया. दूसरी ओर, युजवेंद्र चहल ने भी सिर्फ 2 विकेट चटकाए.


'डिफेंसिव हो गए थे भारतीय गेंदबाज'


भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को लगता है कि रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के खिलाफ डिफेंसिव रुख अपनाया और कहा कि चहल और कुलदीप को फिर से वनडे में आजमाने में कोई बुराई नहीं है, जो 2019 वर्ल्ड कप के बाद मुश्किल से एक साथ नखेले हैं.


अश्विन के विकल्प की तलाश जरूरी


हरभजन ने इंडिया टुडे को बताया, ‘मुझे लगता है कि इन दो लोगों (ईशांत शर्मा और अश्विन) ने टीम इंडिया के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, चाहे आप टेस्ट क्रिकेट की बात करें या वनडे की. अश्विन के लिए पूरे सम्मान के साथ, मुझे लगता है कि वह एक चैंपियन गेंदबाज है, लेकिन वनडे क्रिकेट में, अब वक्त आ गया है कि भारत एक विकल्प की तलाश करे, जो और ज्यादा बेहतर कर सके.’


'कुलचा' की वापसी जरूरी


हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, ‘कुलदीप यादव जैसा कोई खिलाड़ी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. हम 'कुलचा' (KulCha) कॉम्बिनेशन पर वापस क्यों नहीं जाते और देखते हैं कि वो टेबल में क्या ला सकते हैं? उन्होंने भारत के लिए कई मैच जीते हैं. उनके पास वापस जाना अच्छी बात होगी.’
 



विरोधी टीम पर हमलावर नही दिखे भारतीय


हरभजन सिंह ने कहा, ‘आर अश्विन और चहल दक्षिण अफ्रीका सीरीज में खेले. उन्होंने गेंद के साथ बहुत ज्यादा मौके नहीं बनाए, वे अपने नजरिए से थोड़े रक्षात्मक थे. कई बार वे एक और स्लिप लगाकर विपक्ष पर हमला कर सकते थे, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला.’


मिडिल ओवर्स बना परेशानी का सबब


हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस बात को माना कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज में पिच स्पिन के अनुकूल नहीं थी, लेकिन उनका मानना है कि गेंदबाजों को बीच के ओवर्स में विकेट लेने के लिए मौका पैदा करने की जरूरत है.