Sri Lanka vs New Zealand 1st T20i: श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज कुसल परेरा ने शनिवार को दांबुला में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपनी टीम की चार विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अपनी पारी के दौरान इस बल्लेबाज ने दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. रंगीरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 6 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया. कप्तान चरिथ असलांका और डुनिथ वेल्लालगे क्रमश: 35 और 11 रन बनाकर नाबाद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिलशान का रिकॉर्ड ध्वस्त 


कुसल परेरा ने 17 गेंदों में 23 रन की पारी खेली और इसके साथ ही श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. परेरा ने टी20 सर्वाधिक रनों के मामले में दिलशान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस मैच से पहले उनके नाम 1881 रन थे और दिलशान के 1888 रनों को पार करने के लिए उन्हें 8 और रनों की जरूरत थी. परेरा ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आसानी से यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने दिलशान से सात मैच कम खेलकर यह कमाल किया. दिलशान ने 80 मैच खेलकर यह रन बनाए थे, जबकि कुसल परेरा ने 7 मैच कम खेलकर यानी 73वें मैच में ही दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया.


टी20 इंटरनेशनल मैचों में श्रीलंका के लिए सर्वाधिक रन


कुसल परेरा - 73 मैचों में 1904 रन
तिलकरत्ने दिलशान - 80 मैचों में 1889 रन
कुसल मेंडिस - 74 मैचों में 1840 रन
पथुम निसांका - 58 मैचों में 1541 रन
महेला जयवर्धने - 55 मैचों में 1493 रन


रिकॉर्ड के बारे में क्या बोले परेरा?


मैच खत्म होने के बाद परेरा ने कहा, 'हम सभी जानते थे कि विकेट स्पिनरों के लिए कुछ कर रहा था. 135 रन कोई सामान्य स्कोर नहीं था, लेकिन हमें बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी. जब गेंद नई थी, तो स्पिनरों के लिए यह पकड़ में थी. हमें गति प्राप्त करने के लिए कुछ जोखिम उठाने पड़े. पावरप्ले के बाद, हमने सिंगल-डबल लेने पर ध्यान केंद्रित किया. मेरा पसंदीदा शॉट स्वीप है. यही मैं गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए करता हूं.' दिलशान का रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर उन्होंने कहा, 'खबर के लिए धन्यवाद (यह बताए जाने पर कि वह दिलशान के आंकड़ों को पीछे छोड़कर टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं), यह रिकॉर्ड तोड़कर खुशी हुई. मैंने अपने खेल पर कड़ी मेहनत की है और टीम के लिए और अधिक योगदान देने के लिए उत्सुक हूं.'