नई दिल्ली :  फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर भारत ने टी20 मैचों में पहली बार न्यूजीलैंड की टीम को शिकस्त दी. तीन मैचों की सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से मात दी और इस तरह से अपना अंतिम मैच खेल रहे तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को टीम ने शानदार विदाई दी. मैच की खासियत रहे आशीष नेहरा. उन्होंने मैच का पहला और आखिरी ओवर फेंका. हालांकि उन्हें इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला. लेकिन ऐसे मौके भी आए जब उनकी गेंदों पर कैच उठे, लेकिन कोई कैच ले नहीं पाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.  टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना शिखर धवन और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में 202 रन बनाए. 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 149 रन ही बना सकी. टीम को दूसरे ही ओवर में झटका लगा. चहल ने मार्टिन गप्टिल को पांड्या के हाथाें कैच करा दिया. इसके बाद चौथे ओवर में न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा. कॉलिन मुनरो को 7 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड किया. इससे पहले तीसरे ओवर में नेहरा की बॉल पर पांड्या ने कैच छोड़ दिया. पांड्या ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर कैन विलियमसन को आउट किया. 12वें ओवर में अक्षर पटेल ने लगातार दो झटके कीवी टीम को दिए. पहले उन्होंने कीवी बल्लेबाज ब्रूस को बाउंड्री पर कैच कराया. फिर ग्रांडहोम को बिना खाता खोले पैवेलियन भेज दिया.   (SCORECARD)


इससे पहले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 80 और रोहित शर्मा ने 76 रन की पारियां खेलीं. हालांकि 16वें ओवर में भारत को एक के बाद एक दो झटके लगे. पहले 80 रन पर शिखर धवन सोढ़ी की गेंद पर स्टंप आउट हुए; इसके बाद आए हार्दिक पांड्या भी बिना खाता खोले आउट हो गए. रोहित शर्मा 76 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली और धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत के स्कोर को 202 के पार पहुंचा दिया.


15 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 95/6
15वें ओवर तक न्यूजीलैंड की टीम 100 रन भी पार नहीं कर सकी और आधी टीम पैवेलियन लौट गई. वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली कीवी टीम ने टी-20 मैच में बुरी तरह समर्पण कर दिया. एक के बाद एक खिलाड़ी आउट होते गए. 95 रन पर 6 विकेट गिर गए. कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. सबसे ज्यादा रन टॉम लैथम ने बनाए. लैथम ने 36 बॉल में 39 रन की पारी खेली. 13वें ओवर में अक्षर पटेल ने दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी.


10 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 54/3
पांच ओवर के बाद भी न्यूजीलैंड टीम रफ्तार नहीं पकड़ पाई. या कहें कि उसे शुरुअात में जो झटके लगे, उससे वह उभर ही नहीं पाई. लैथम और विलियमसन ने पारी को संभालने की कोशिश भी की, लेकिन बात नहीं बनी. पांड्या ने 10वें ओवर की पहली ही गेंद पर कीवी टीम के कप्तान केन विलयमसन को धोनी के हाथों कैच करा दिया. इसके बाद क्रीज पर आए कीवी बल्लेबाज ब्रूस.


5 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 24/2
203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम उम्मीदों के विपरीत संघर्ष करते नजर आई. भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत अपना आखिरी मैच खेल रहे आशीष नेहरा ने की. पहले ही ओवर में 5 रन गए. दूसरे ओवर की शुरुआत स्पिनर युजवेंद्र चहल ने की. उनकी गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने सामने की ओर उठाकर खेला, लेकिन हार्दिक पांड्या ने शानदार कैच लपका. इसके अगले ओवर में नेहरा फिर ओवर करने आए. उनके इस ओवर की बॉल मनरो ने ऊपर उठाया. लगा हार्दिक पांड्या कैच ले लेंगे, लेकिन उन्होंने साधारण कैच छोड़ दिया. इस ओवर में नेहरा ने 8 रन दिए.


भारत की पारी का हाल
20 ओवर में भारत का स्कोर 202/3

15 ओवर तक न्यूजीलैंड को कोई सफलता नहीं मिली. लेकिन 16वें ओवर में कीवी गेंदबाज सोढ़ी ने एक ही ओवर में धवन और पांड्या को आउट कर मैच में वापसी की कोशिश की. लेकिन इसके बाद भी रनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा. पांड्या के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने 11 बॉल में 26 रन बनाए. इसमें उन्होंने 3 छक्के लगाए. उनके साथ एमएस धोनी ने भी खुलकर हाथ दिखाए. धोनी ने 1 छक्के के साथ 2 बॉल में 7 रन बनाए.


15 ओवर में भारत का स्कोर 140/0
शिखर धवन और रोहत शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है. 15वें ओवर में रोहित ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. आंकड़े बताते हैं कि रोहित टी 20 में 50 रन बनाने के बाद 205 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. न्यूजीलैंड का कोई भी गेंदबाज उन पर असर नहीं डाल पाया. 15 ओवर की समाप्ति तक भारत का स्कोर 140 हो गया. सेंटनरे 15वें ओवर में 15 रन बने. शिखर धवन ने 11वें ओवर में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. ये हाफ सेंचुरी उन्होंने 37 बॉल में बनाई. इसके बाद 12वां ओवर न्यूजीलैंड के लिए बहुत महंगा साबित हुआ. सोढ़ी के इस ओवर में 1 छक्का और 1 चौके के साथ 14 रन बने.


10 ओवर में भारत का स्कोर 80/0
भारत के 80 रन पूरे हुए. कॉलिन मनरो गेंदबाजी के लिए आए. रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर हैं. रन बनाने की औसत 8 के आसपास है. न्यूजीलैंड चार गेंदबाजों के साथ मैदान पर है. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है. धवन 47 और रोहित शर्मा 25 रन पर खेल रहे हैं. मनरो का 10 वां ओवर बहुत महंगा साबित हुआ. इस ओवर में कुल 14 रन बने. रोहित शर्मा ने इस ओवर में दो चौके लगाए.


5 ओवर में भारत का स्कोर 38/0
पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन और रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दी. पहले 5 ओवर में भारत ने बिना नुकसान के 38 रन बनाए. हालांकि जब शिखर धवन 9 रन के निजी स्कोर पर थे, उस समय बोल्ट की गेंद पर सेंटनर ने उनका कैच छोड़ दिया. 5वें ओवर तक शिखर धवन 25 और रोहित शर्मा 11 रन पर खेल रहे थे. कीवी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर कोई असर नहीं छोड़ पाए. हालांकि इसके लिए उनके फील्डर ज्यादा जिम्मेदार रहे.


आशीष नेहरा आज लेंगे संन्यास
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी 20 मैच के बाद तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. इसकी घोषणा वह काफी पहले कर चुके थे. 38 वर्षीय नेहरा ने अपना पहला मैच भारत के लिए 1999 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वह दो करीब दो दशक तक भारतीय टीम से जुड़े रहे.


रिकॉर्ड सुधारने उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया अब तक कीवी टीम के खिलाफ कभी भी टी20 फार्मेट में जीत नहीं पाई है. दोनों टीमों के खिलाफ अब तक कुल छह मुकाबले हुए हैं, इनमें से 5 बार टीम को हार मिली, जबकि एक मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया.


भारत :  रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.


न्यूजीलैंड : मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्रूस, टॉम लैथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोलस, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी.