India vs Australia LIVE: रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में ऐतिहासिक मैच हो रहा है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है. दुनियाभर में इस मैच की जबरदस्त चर्चा है. क्रिकेट के दीवाने यह जानने समझने की फिराक में हैं कि आखिर फाइनल में क्या होगा? अब ज्यादा समय दूर नहीं है बस चंद घंटे बचे हैं और ये हाईवोल्टेज मुकाबला शुरू होने वाला है. यह मैच इस कारण भी मजेदार है क्योंकि बीस साल बाद एक बार फिर भारत का सामना वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस वर्ल्ड कप में भारत ने बहुत धमाकेदार प्रदर्शन किया है और क्रिकेट पंडित फाइनल में भारत पर ही दांव लगा रहे हैं. फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया कैसे भारत का सामना कर रही है. फाइनल के लेटेस्ट अपडेट के लिए पल-पल इस लाइव कॉपी से जुड़े रहें..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया से तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें दिख रहा है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ी अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं. खास बात है कि अभ्यास सत्र में स्टार स्पिनर रविचंद्रन आश्चिन भी दिख रहे हैं.


कैसी है अहमदाबाद की पिच?
यह एक शानदार क्रिकेटिंग पिच है. यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रही है. यहां का औसत स्कोर 260 रनों का है जबकि यहां पिछले कुछ सालों में वनडे मैचों में औसत स्कोरिंग रेट 5 रन प्रति ओवर के आसपास रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस पिच पर पहले 10 ओवरों में गेंद अच्छी उछाल दे सकती है, लेकिन बाद में पिच धीमी हो सकती है. वैसे तो बल्लेबाजों को काफी आसानी होती है लेकिन बेहतरीन गेंदबाजों को यहां से मदद मिलने की उम्मीद भी बानी रहती है. एक आंकड़ा यह भी है कि इस पिच ने नए गेंद से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज और बीच के ओवरों के दौरान स्पिनरों की भी मदद की है.


फाइनल में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक 19 नवंबर के दिन अहमदाबाद का मौसम साफ रहेगा. उच्चतम तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा. जबकि न्यूनतम 20 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान लगाया गया है. यह साफ बताया गया है कि फिलहाल मुकाबले के समय बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसका मतलब यह हुआ कि फाइनल मुकाबला चमकीला रहेगा और पूरे 100 ओवर का मैच देखने को मिल सकता है. हालांकि तापमान घटने के कारण शाम के समय मैदान पर ओस जरूर दिखाई देगी.


द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे केएल राहुल!
राहुल द्रविड़ किसी सिंगल वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार बनाने वाले कीपर हैं. बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा डिसमिसल करने का रिकॉर्ड लंबे समय से राहुल द्रविड़ के नाम पर है. द्रविड़ ने 2003 के वर्ल्ड कप में कुल 16 शिकार किए थे. इसमें कैच और स्टंपिंग दोनों शामिल हैं. वहीं अब केएल राहुल इस वर्ल्ड कप में कुल 16 शिकार बना चुके है. 


5 फैक्टर जो भारत को ध्यान में रखने होंगे
- कैच और फील्डिंग में नहीं होनी चाहिए गलती
- पार्टनरशिप को जल्द तोड़ना होगा
- मिशेल मार्श को टिकने नहीं देना
- स्टार्क-हेजलवुड को संभलकर खेलना
- मैक्सवेल और वार्नर पर नजर