IND vs BAN: मैच के साथ टीम इंडिया ने गंवाई सीरीज, मुकाबले में भारत को 5 रनों से मिली हार

तरुण वत्स Wed, 07 Dec 2022-7:58 pm,

India vs Bangladesh 2nd ODI Score: ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया. टॉस बांग्लादेश ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम को मुकाबले में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ भारत ने सीरीज 2-0 से गंवा दी है.

India vs Bangladesh 2nd ODI Score Updates: ढाका के शेरे-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया. टॉस बांग्लादेश ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश ने पहला वनडे जीतकर तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. अब दूसरा वनडे हारकर टीम इंडिया ने सीरीज 2-0 से गंवा दी है. 

नवीनतम अद्यतन

  • रोहित शर्मा ने खेली आतिशी पारी 

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच आखिरी में आकर कई बड़े स्ट्रोक लगाए, लेकिन वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए. उन्होंने 28 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 51 रनों का योगदान दिया. इन तीनों ही बल्लेबाजों को अलावा कोई भारतीय खिलाड़ी विकेट पर नहीं टिक पाया. 

  • भारतीय टीम को मिली हार 

    भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आखिरी गेंद पर भारतीय टीम को 6 रनों की जरूरत थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा बड़ी हिट नहीं लगा पाए. दूसरे वनडे में हार के साथ ही टीम इंडिया को सीरीज 2-0 से गंवानी पड़ी है.  

  • भारत को एक ओवर में चाहिए 20 

    भारतीय टीम को एक ओवर में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत है. कप्तान रोहित शर्मा 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उनके ऊपर रन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है. 

  • 49 ओवर के बाद भारत ने बनाए 252/9

    भारतीय टीम ने 49 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब टीम इंडिया को एक ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए हैं. 

  • मुस्तफिजुर ने किया मेडन ओवर 

    पारी का 48वां ओवर मुस्तफिजुर रहमान ने किया. उन्होंने मोहम्मद सिराज को एक भी रन नहीं बनाने दिया. टीम इंडिया को 2 ओवर में 40 रन बनाने हैं. 

  • 47 ओवर के बाद भारत ने बनाए 232/8

    भारतीय टीम ने 47 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 20 रन और मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. मेहदी हसन ने अपने ओवर में सिर्फ एक रन दिया. वह बहुत ही किफायती रहे हैं. 

  • 46 ओवर के बाद भारत ने बनाए 231/8

    भारतीय टीम ने 46 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 20 रन और मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित शर्मा बहुत ही आतिशी बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछले ओवर में उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका लगाया है. 

  • दीपक चाहर हुए आउट 

    दीपक चाहर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. वह ऐसे समय में आउट हुए हैं. जब टीम इंडिया को रनों की सबसे ज्यादा आवश्यकता थी. दीपक चाहर ने 18 गेंदों में 11 रन बनाए हैं. 

  • 44 ओवर के बाद भारत ने बनाए 211/7

    भारतीय टीम ने 44 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं. दीपक चाहर 10 रन और रोहित शर्मा 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी इन दोनों ही बल्लेबाजों के ऊपर है. 

  • 43 ओवर के बाद भारत ने बनाए 208/7

    भारतीय टीम ने 43 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं. दीपक चाहर 9 रन और रोहित शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को मुश्किल में फंसता देख रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 

  • टीम इंडिया को लगा सातवां झटका 

    शाकिब अल हसन ने अपनी फिरकी के जाल में शार्दुल ठाकुर को फंसा लिया और मुश्फिकुर रहीम ने उन्हें स्टंप करने मे कोई गलती नहीं की. शार्दुल ठाकुर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होते ही भारत की जीत की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं. 

  • 40 ओवर के बाद भारत ने बनाए 193/6

    भारतीय टीम ने 40 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बना लिए हैं. शार्दुल ठाकुर 4 रन और दीपक चाहर 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 39 ओवर के बाद भारत ने बनाए 191/6

    भारतीय टीम ने 39 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं. शार्दुल ठाकुर 3 रन और दीपक चाहर 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • अक्षर पटेल पवेलियन लौटे 

    बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया मुश्किल में फंसती हुए दिखाई दे रही है. मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे अक्षर पटेल पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने मैच में शानदार 56 रन बनाए. 

  • 35 ओवर के बाद भारत ने बनाए 172/5

    भारतीय टीम ने 35 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं. अक्षर पटेल 43 रन और शार्दुल ठाकुर बिना रन बनाए क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • श्रेयस अय्यर हुए आउट 

    बांग्लादेश को मेहदी हसन ने बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया है. अय्यर मैच में बहुत ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन वह अपने शतक से चूक गए. उन्होंने 82 रन बनाए. 

  • 30 ओवर के बाद भारत ने बनाए 143/4

    भारतीय टीम ने 30 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 68 रन और अक्षर पटेल 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 25 ओवर के बाद भारत ने बनाए 117/4

    भारतीय टीम ने 25 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 50 रन और अक्षर पटेल 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • श्रेयस अय्यर ने लगाया अर्धशतक

    बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाया है. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. अय्यर अभी 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 24 ओवर के बाद भारत ने बनाए 116/4

    भारतीय टीम ने 24 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 49 रन और अक्षर पटेल 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 20 ओवर के बाद भारत ने बनाए 80/4

    भारतीय टीम ने 20 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 30 रन और अक्षर पटेल 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 19 ओवर के बाद भारत ने बनाए 65/4

    भारतीय टीम ने 19 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 25 रन और अक्षर पटेल बिना रन बनाए क्रीज पर मौजूद हैं.

  • केएल राहुल हुए आउट 

    बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया मुश्किलों में फंसती हुई दिखाई दे रही है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने मैच में सिर्फ 14 रन ही बनाए हैं. उन्हें शतक लगाने वाले मेहदी हसन ने आउट किया है. 

  • 16 ओवर के बाद भारत ने बनाए 57/3

    भारतीय टीम ने 16 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 22 रन और केएल राहुल 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 12 ओवर के बाद भारत ने बनाए 46/3

    भारतीय टीम ने 12 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 17 रन और केएल राहुल 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 10 ओवर के बाद भारत ने बनाए 39/3

    भारतीय टीम ने 10 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 5 रन और केएल राहुल बिना रन बनाए क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • बांग्लादेश को मिली तीसरी सफलता 

    वॉशिंगटन सुंदर को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने मुकाबले में सिर्फ 11 रन ही बनाए. सुंदर को शाकिब अल हसन ने आउट किया है. 

  • 7 ओवर के बाद भारत ने बनाए 25/2

    भारतीय टीम ने 7 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं. वॉशिंगटन सुंदर 6 रन और श्रेयस अय्यर 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 6 ओवर के बाद भारत ने बनाए 24/2

    भारतीय टीम ने 6 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं. वॉशिंगटन सुंदर 5 रन और श्रेयस अय्यर 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 3 ओवर के बाद भारत ने बनाए 13/2

    भारतीय टीम ने 3 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए हैं. क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर और श्रेयस अय्यर बिना कोई रन बनाए मौजूद हैं. 

  • शिखर धवन भी हुए आउट 

    बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया मुश्किल में दिखाई दे रही है. विराट कोहली के बाद शिखर धवन भी आउट हो गए हैं. धवन को मुस्तफिजुर रहमान ने आउट किया है. उन्होंने 8 रन बनाए. 

  • विराट कोहली हुए आउट 

    बांग्लादेश टीम को दूसरे ओवर में ही बड़ी सफलता मिली है. विराट कोहली को एडवोट हुसैन ने आउट किया है. कोहली 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 

  • 1 ओवर के बाद भारत ने बनाए 6/0 

    भारतीय टीम ने 1 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 5 रन और शिखर धवन 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • विराट कोहली ओपनिंग करने के लिए उतरे

    रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली ओपनिंग करने के लिए उतरे हैं. विराट कोहली और शिखर धवन के ऊपर रन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है. 

  • सुंदर रहे सबसे सफल गेंदबाज 

    भारतीय टीम के लिए वॉशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने 10 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट हासिल हुए.

  • मेहदी हसन ने लगाया शतक 

    भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की, लेकिन इसके बाद महमूदुल्लाह और मेहदी हसन ने बड़ी साझेदारी की. मेहदी हसन ने तूफानी पारी खेली और धमाकेदार शतक लगाया. उन्होंने 83 गेंदों में 100 रन बनाए. वहीं, महमूदुल्लाह ने 77 रन बनाए. इनकी वजह से ही बांग्लादेश टीम 271 रन बना पाई. 

  • बांग्लादेश ने भारत को दिया 272 रनों का टारगेट 

    बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने शानदार शतक लगाया है. उनके दम पर ही बांग्लादेश ने भारत को जीतने के लिए 272 रनों का टारगेट दिया है. 

  • 49 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर 255/7

    बांग्लादेश ने 49 ओवर में 7 विकेट खोकर 255 रन बना लिए हैं. फिलहाल नसूम अहमद 18 रन और मेहदी हसन 85 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 48 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर 241/7

    बांग्लादेश ने 48 ओवर में 7 विकेट खोकर 241 रन बना लिए हैं. फिलहाल नसूम अहमद 17 रन और मेहदी हसन 72 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 47 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर 231/7

    बांग्लादेश ने 47 ओवर में 7 विकेट खोकर 231 रन बना लिए हैं. फिलहाल नसूम अहमद 7 रन और मेहदी हसन 70 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 45 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर 203/6

    बांग्लादेश ने 45 ओवर में 6 विकेट खोकर 203 रन बना लिए हैं. फिलहाल महमूदुल्लाह 65 और मेहदी हसन 65 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 40 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर 169/6

    बांग्लादेश ने 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बना लिए हैं. फिलहाल महमूदुल्लाह 47 और मेहदी हसन 53 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • मेहदी हसन का 55 गेंदों पर अर्धशतक

    मेहदी हसन ने 55 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनके वनडे करियर की तीसरी फिफ्टी है. उन्होंने उमरान मलिक के 38वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल से निजी स्कोर 50 पर पहुंचाया.

  • 35 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर 149/6

    बांग्लादेश ने 35 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बना लिए हैं. फिलहाल महमूदुल्लाह 35 और मेहदी हसन 45 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 30 ओवर बाद बांग्लादेश 124/6

    बांग्लादेश ने 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन बना लिए हैं. फिलहाल महमूदुल्लाह 26 और मेहदी हसन 31 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

  • 28 ओवर बाद बांग्लादेश 108/6

    बांग्लादेश ने 28 ओवर में 6 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं. फिलहाल महमूदुल्लाह 21 और मेहदी हसन 20 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

     

  • 23 ओवर बाद बांग्लादेश 89/6

    बांग्लादेश ने 23 ओवर में 6 विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं. फिलहाल महमूदुल्लाह 12 और मेहदी हसन 10 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

  • सुंदर ने 2 गेंदों पर लिए 2 विकेट

    WICKET: वॉशिंगटन सुंदर ने लगातार गेंदों पर विकेट लिए. उन्होंने पारी के 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर मुश्फिकुर रहीम (12) को शिखर धवन के हाथों कैच कराया. फिर अगली गेंद पर अफीफ हुसैन (0) को बोल्ड कर दिया. बांग्लादेश ने 69 के टीम स्कोर पर छठा विकेट गंवाया.

  • शाकिब 8 रन बनाकर आउट

    WICKET: बांग्लादेश को चौथा झटका शाकिब अल हसन (8) के रूप में लगा और उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने पारी के 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन भेज दिया. शाकिब ने 20 गेंदों की अपनी पाी में 1 चौके की मदद से 8 रन बनाए. महमूदुल्लाह बल्लेबाजी को उतरे.

  • उमरान मलिक को पहली सफलता

    WICKET: युवा पेसर उमरान मलिक ने शंटो को पवेलियन भेजा. उन्होंने पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर नजमुल हसन शंटो को बोल्ड किया. 151 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद और सीधे गिल्लियां बिखेरती निकल गई. शंटो ने 35 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके लगाए.

  • 10 ओवर बाद बांग्लादेश 44/2

    बांग्लादेश ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं. फिलहाल नजमुल हसन 15 और शाकिब अल हसन 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

  • बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

    WICKET: पेसर मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया. उन्होने पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिटन दास (7) को बोल्ड कर दिया. लिटन ने 23 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका लगाया. शाकिब अल हसन बल्लेबाजी को उतरे.

  • बाग्लादेश को पहला झटका

    WICKET: टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश को पहला झटका दिया. उन्होंने अपने पहले (पारी के दूसरे) ओवर की 5वीं गेंद पर अनामुल हक (11) को lbw आउट किया. हक ने 9 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए. नंबर-3 पर नजमुल बल्लेबाजी को उतरे.

  • दीपक चाहर का पहला ओवर

    बांग्लादेश के ओपनर अनामुल हक और कप्तान लिटन दास बल्लेबाजी को उतरे हैं. दीपक चाहर पहला ओवर करेंगे. 

  • बांग्लादेश की प्लेइंग-XI में भी बदलाव

    बांग्लादेश (प्लेइंग-XI) : नजमुल हसन शंतो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, इबादत हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान

     

  • भारत की प्लेइंग-XI

    इस मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक

  • बांग्लादेश ने जीता टॉस 

    बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने सीरीज के दूसरे वनडे में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 

  • आज हारे तो सीरीज गई हाथ से

    भारतीय टीम अगर आज हार जाती है तो वह सीरीज भी गंवा देगी. बांग्लादेश ने इसी मैदान पर पहला वनडे एक विकेट से अपने नाम किया था.

  • भारत और बांग्लादेश की टक्कर

    ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाना है. टॉस भारतीय समयानुसार 11 बजे होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link