IND vs AUS PM XI Test: भारत के वॉर्म-अप मैच का पहला दिन बारिश के कारण धुला, कैनबरा में नहीं हो सका टॉस
India vs Australia PM XI 2-day Warm-up Match: भारत क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो दिवसीय अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया. कैनबरा के मानुका ओवल में टॉस भी नहीं हो सका. टीम इंडिया 6 दिसंबर से कैनबरा में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी. यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा. ऐसे में यह वॉर्म अप मैच उसके लिए काफी अहम है. इससे पिंक बॉल पर आंखे जमाने का मौका मिलेगा.
India vs Prime Ministers XI Warm-up Match: भारत क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो दिवसीय अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया. कैनबरा के मानुका ओवल में टॉस भी नहीं हो सका. टीम इंडिया 6 दिसंबर से कैनबरा में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी. यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा. ऐसे में यह वॉर्म अप मैच उसके लिए काफी अहम है. इससे पिंक बॉल पर आंखे जमाने का मौका मिलेगा.
इस वॉर्म अप मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी कैनबरा में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मिले थे. कप्तान रोहित शर्मा ने एक शानदार भाषण भी दिया था. अब इस मैच से रोहित की वापसी होने वाली है. वह बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी. भारत ने मुकाबले को अपने नाम किया था. टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.
नवीनतम अद्यतन
IND vs AUS PM XI Test: पहले दिन का खेल रद्द
प्राइम मिनिस्टर इलेवन और भारत के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच का पहला दिन शनिवार को मनुका ओवल में लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. अब दोनों टीमें रविवार को 50 ओवर का मैच खेलेंगी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है. शनिवार को उसके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए. यह मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. दूसरा मैच डे नाइट टेस्ट है. यह पिंक बॉल से खेला जाएगा. पर्थ में पहले टेस्ट में 295 रन से करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 0-1 से पीछे चल रहा है.
IND vs AUS PM XI Test Live Score: कैनबरा से गुड न्यूज
कैनबरा के मानुका ओवल में बारिश रुक गई है. कवर हटाए जा रहे हैं और मैदान पर सुपर सॉपर चलाए जा रहे हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही टॉस हो सकता है. क्रिकेट फैंस अभी भी स्टेडियम में मौजूद हैं. वह अपने फेवरेट प्लेयर्स को देखने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं.
IND vs AUS PM XI Test Live Score: धुल सकता है आज का खेल
कैनबरा में मौसम खराब है और बारिश रुक नहीं रही है. इस कारण दोनों टीमें अभी भी ड्रेसिंग रूम में ही हैं. खिलाड़ियों को मौसम साफ होने का इंतजार है. अंपायर कई बार मैदान को देख चुके हैं, लेकिन किसी फैसले पर नहीं पहुंचे हैं. मौसम की स्थिति को देखकर यह कहा जा सकता है कि आज के दिन का खेल बारिश के कारण धुल सकता है.
IND vs AUS PM XI Test Live Score: कैनबरा से ताजा अपडेट
कैनबरा में लगातार बारिश हो रही है. कभी-कभी बीच में कुछ देर के लिए रुक जा रही है. अंपायर ने ग्राउंड्समैन से बात की है. मैदान पर कवर्स हैं और उसके ऊपर पानी जमा है. भारतीय समयानसुसार दोपहर 12:30 बजे एक बार और अंपायर मैदान को देखेंगे. उसके बाद दिन के खेल लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है.
IND vs AUS PM XI Test Live Score: कैनबरा से अपडेट
कैनबरा में बारिश कुछ देर रुकने के बाद फिर से शुरू हो गई है. अंपायरों ने एक बार मैदान को देख लिया है और फिर वे वापस जा चुके हैं. मैदान पर अभी कवर हैं. अगला आधिकारिक अपडेट भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे दिया जाएगा.
IND vs AUS PM XI Test Live Score: बारिश रुकी
कैनबरा में बारिश रुक गई है. पिच पर कवर अभी भी हैं, लेकिन सुपर सोपर आउटफील्ड तैयार करने में अपना काम कर रहा है. बाउंड्री रोप लगा दी गई है. अंपायर अपने सिर पर छाते लेकर मैदान में उतर गए हैं.
IND vs AUS PM XI Test Live Score: ताजा अपडेट
मानुका ओवल में अभी भी बारिश हो रही है. अगला आधिकारिक अपडेट भारतीय समयानुसार 10:45 AM बजे आएगा. कवर मजबूती से रखे गए हैं और बहुत अंधेरा है. आज मैच की शुरुआत मुश्किल मानी जा रही है.
IND vs AUS PM XI Test Live Score: टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के पीएम
मानुका ओवल में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भारतीय टीम से मुलाकात की. उन्होंने सभी खिलाड़ियों के साथ तस्वीर खिंचवाई. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से हाथ मिलाया और कुछ मिनट तक बात की.
IND vs AUS PM XI Test Live Score: बारिश ने डाला खलल
कैनबरा में पिच अभी ढकी हुई है. मैदान को काले बादलों ने घेर रखा है. कई फैंस स्टेडियम में मौजूद हैं, लेकिन उन्हें अभी तक निराशा हाथ लगी है. दोनों टीमें भी स्टेडियम पहुंच चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी ड्रेसिंग रूम में नजर आए हैं.
IND vs AUS PM XI Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन
जैक एडवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, महली बियर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, ऐडन ओ'कॉनर, ओली डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हैनो जैकब्स, सैम कोनस्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रयान.
IND vs AUS PM XI Test Live Score: वॉर्म-अप मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
IND vs AUS PM XI Test Live Score: पिंक बॉल टेस्ट से पहले वॉर्म अप मैच
नमस्ते और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हमारी लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. शनिवार से भारत कैनबरा में पिंक-बॉल से दो दिवसीय अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया की पीएम इलेवन से भिड़ेगा. यह मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारी की तरह होगा. भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन में वापस आ गए हैं.