IND vs SA: वनडे सीरीज में हार के साथ टीम इंडिया की शुरुआत, अफ्रीका ने 9 रनों से दी मात

IND vs SA 1st ODI Live: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.

India vs South Africa 1st ODI Live Updates: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों वनडे सीरीज की शुरुआत आज से हो गई है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में है, वहीं कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. साउथ अफ्रीका इस सीरीज में अपनी मुख्य टीम के साथ खेलने वाली है. 

नवीनतम अद्यतन

  • पहले वनडे में टीम इंडिया की हार 

    इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 249 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया 240 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की ओर से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा नाबाद 86 रन बनाए.

  • टीम इंडिया को लगा छठा झटका

    टीम इंडिया ने छठा विकेट गंवा दिया है. शार्दूल ठाकुर 31 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

  • 36 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 191/5

    36 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं. शार्दूल ठाकुर (20 रन) और संजू सैमसन (61 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका

    टीम इंडिया ने अपना पांचवां विकेट भी गंवा दिया है. श्रेयस अय्यर 37 गेंदों पर 50 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. 27 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं.

  • 26 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 118/4

    26 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (50 रन) और संजू सैमसन (15 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 49/3

    17 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (0 रन) और ईशान किशन (19 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • टीम इंडिया को लगा पहला झटका

    टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. शुभमन गिल 7 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 4 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 8 रन बना लिए हैं.

  • मिलर और क्लासेन का अर्धशतक

    साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने नाबाद 75 रन और हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 74 रन बनाए. वहीं, टीम इंडिया की ओर से शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए और रवि बिश्नोई-कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया. 

  • टीम इंडिया को 250 रनों का लक्ष्य 

    साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिया को 250 रनों का लक्ष्य दिया है. साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए.

  • 26 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 138/4

    26 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं. हेनरिक क्लासेन (22 रन) और डेविड मिलर (21 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 71/3

    16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव ने एडन मार्करम के रूप में अफ्रीका को तीसरा झटका दिया.

  • साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका

    साउथ अफ्रीका ने अपना दूसरा विकेट भी गंवा दिया है. टीम के कप्तान टेम्बा बवूमा 8 रन बनाकर शार्दूल ठाकुर का शिकार बने हैं. 15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं.

  • टीम इंडिया को मिली पहली सफलता 

    साउथ अफ्रीका ने 49 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है. शार्दूल ठाकुर ने जानेमन मलान को 22 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.

  • 11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 44/0

    11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं. जानेमन मलान (21 रन) और क्विंटन डी कॉक (22 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • टीम इंडिया की प्लेइंग 11

    शिखर धवन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अवेश खान.

  • साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 

    जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावूमा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.

  • टीम इंडिया ने जीता टॉस

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है. कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

  • कवर्स हटाए गए हैं

    UPDATE: लखनऊ में बारिश रुख गई है. फिलहाल पिच से कवर्स को हटाया जा रहा है.

  • बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही

    लखनऊ में बारिश अभी तक नहीं रुकी है. अगला अपडेट 2:30 बजे दिया जाएगा. 

  • टॉस में देरी

    बारिश और खराब मौसम के कारण टॉस में देरी हो रही है. बीसीसीआई की तरफ से अभी अपडेट का इंतजार है.

  • टॉस में फिर देरी

    टॉस की टाइमिंग आधा घंटा आगे बढ़ाई गई थी, अभी बारिश के चलते फिर से समय बढ़ना तय है. लखनऊ में बारिश लगातार हो रही है.

     

  • लखनऊ में अब भी बारिश

    लखनऊ में अब भी बारिश हो रही है. इस कारण टॉस में और देरी होगी. थोड़ी देर पहले कवर्स हटाए गए थे लेकिन बारिश के चलते फिर से पिच को ढक दिया गया है.

  • वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:-

    शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार, ऋतुराज गायकवाड़ , शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई

  • शिखर धवन भी उत्साहित

    सीरीज में वनडे टीम की कप्तानी संभाल रहे शिखर धवन ने नए खिलाड़ियों की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं. नए खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और उत्साह देखकर काफी अच्छा लगता है.

     

  • बीसीसीआई ने दिया अपडेट 

    लखनऊ में शुरुआती निरीक्षण के बाद बीसीसीआई ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में टॉस और खेल शुरू होने का समय आधा घंटा आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

     

  • बारिश के कारण देरी से शुरू होगा मैच

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला वनडे लखनऊ में खेला जाना है. मैच की टाइमिंग में बारिश के कारण बदलाव किया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link