IND W vs PAK W: भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया, टी20 वर्ल्ड कप में मिली पहली जीत

काव्य यादव Oct 06, 2024, 19:00 PM IST

India W vs Pakistan W:भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. उनकी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 105 रन बनाए. भारत ने 6 विकेट हाथ में रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया.

IND W vs PAK W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. उनकी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 105 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 106 रन का आसान टारगेट मिला. भारत ने इस लक्ष्य को 6 विकेट हाथ में रहते हुए हासिल कर लिया. टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन बनाकर मैच को जीत लिया.


भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेली. वह 24 गेंद पर 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं. हरमनप्रीत को 19वें ओवर में गर्दन में चोट लग गई, लेकिन उससे पहले वह अपना काम पूरा कर चुकी थीं. उन्होंनें टीम इंडिया के जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया था. हरमनप्रीत के अलावा भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 32 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 23 रन बनाए. स्मृति मंधाना 7 रन बनाकर आउट हुईं. ऋचा घोष खाता नहीं खोल पाईं. दीप्ति शर्मा ने नाबाद 7 और सजीवन सजना ने नाबाद 4 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए कप्तान फातिमा सना ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. भारत इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. वह अभी भी न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से पीछे है. चारों के 2-2 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर टीम इंडिया काफी नीचे हैं.


इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कहर बरपा दिया. पाकिस्तान की सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाईं. निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. मुनीबा अली ने 17, आरूब शाह ने नाबाद 14 और कप्तान फातिमा सना ने 13 रन बनाए. भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. श्रेयंका पाटिल को दो सफलता मिली. रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा और आशा शोभना ने 1-1 विकेट लिए.

नवीनतम अद्यतन

  • IND W vs PAK W Live Score: भारत की शानदार जीत

    भारत ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में परास्त कर दिया. महिला क्रिकेट टीम ने इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया है. भारत को इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. शेफाली वर्मा, कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स की पारियों की बदौलत भारत ने जीत हासिल की.

     

  • IND W vs PAK W Live Score: मुश्किल में टीम इंडिया

    टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किलों में फंस गई है. उसके दो बॉल पर लगातार दो विकेट गिर गए हैं. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने 16वें ओवर में जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष को आउट कर सनसनी मचा दी. उन्होंने दूसरी बॉल पर जेमिमा को विकेटकीपर मुनीबा अली के हाथों कैच कराया. जेमिमा ने 28 बॉल पर 23 रन बनाए. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आईं ऋचा घोष पहली ही बॉल पर पवेलियन लौट गईं. उनका कैच भी विकेटकीपर मुनीबा ने लिया. भारत ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं. भारत को 24 बॉल में जीत के लिए 22 रन चाहिए.

  • IND W vs PAK W Live Score: भारत को 5 ओवर में चाहिए 27 रन

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 ओवर में 2 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं. जेमिमा रोड्रिग्स 27 गेंद पर 23 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 12 गेंद पर 11 रन बनाकर खेल रही हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 5 ओवर में 27 रन चाहिए.

  • IND W vs PAK W Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका

    भारत को दूसरा झटका 12वें ओवर में लगा. टीम इंडिया की ओपनर शेफाली वर्मा ओमैमा सोहैल की पांचवीं गेंद पर आउट हो गईं. वह सिक्स लगाना चाह रही थी, लेकिन मिड-ऑन बाउंड्री पर आलिया रियाज ने उनका कैच ले लिया. शेफाली ने 35 गेंद पर 32 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए. भारत ने 12 ओर में 2 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 8 ओवर में 44 रन बनाने हैं. जेमिमा रोड्रिग्स 16 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

  • IND W vs PAK W Live Score: भारत ने की शानदार वापसी

    शुरुआती ओवरों में धीमी बल्लेबाजी के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी रफ्तार को बढ़ाने का काम किया है. टीम इंडिया ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 50 रन पूरे कर लिए. उसे जीत के लिए बाकी बचे 10 ओवरों में 56 रन बनाने हैं. शेफाली वर्मा 24 और जेमिमा रोड्रिग्स 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

  • IND W vs PAK W Live Score: भारत को पहला झटका

    भारतीय टीम को पहला झटका पांचवें ओवर में स्मृति मंधाना के रूप में लगा. वह 16 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गईं. सादिया इकबाल की गेंद पर तुबा हसन ने उनका कैच लिया. मंधाना के बाद बल्लेबाजी के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज बल्लेबाजी के लिए आई हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर तीसरे नंबर पर नहीं उतरीं. वह पिछले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आई थीं, उन्होंने कहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप में तीसरे नंबर पर ही उतरेंगी. भारत ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 25 रन बना लिए हैं. जेमिमा 5 और शेफाली 7 रन बनाकर खेल रही हैं.

  • IND W vs PAK W Live Score: भारत की सधी शुरुआत

    भारत ने 106 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सधी शुरुआत की है. टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा संभलकर खेल रही हैं. भारत ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं. मंधाना 11 गेंद पर 6 और शेफाली 7 गेंद पर 3 रन बनाकर नॉटआउट हैं.

  • IND W vs PAK W Live Score: भारत को 106 रन का टारगेट

    भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर में 8 विकेट पर 105 रन के स्कोर पर रोक दिया. टीम इंडिया को जीत के लिए अब 106 रन बनाने हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच हारने वाली भारतीय टीम की नजर बड़ी जीत हासिल करने पर है. अगर टीम बड़ी जीत हासिल करती है तो नेट रनरेट में काफी सुधार होगा.

  • IND W vs PAK W Live: 71/7 पाकिस्तान, पत्तों की तरह बिखरी टीम

    पाकिस्तान को 71 रन के स्कोर पर 7वां झटका लगा है. 100 के स्कोर तक पाकिस्तान का पहुंचना मुश्किल लग रहा है. भारत की तरफ से अरुंदती और श्रेयंका पाटिल ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं. 

  • IND W vs PAK W Live: पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन

    भारत की घातक गेंदबाजी के खिलाफ पाकिस्तानी बैटिंग नाजुक नजर आ रही है. महज 52 के स्कोर पर ही पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी. 13.1 ओवर में पाकिस्तान महज 59 रन बनाने में कामयाब रही है. 

  • IND W vs PAK W Live: 50 से पहले बिखरी पाकिस्तान

    50 से पहले पाकिस्तान टीम बिखरती नजर आ रही है. महज 35 के स्कोर पर पाकिस्तान महिला टीम ने अपने 3 बल्लेबाजों को खो दिया है. 8 ओवर खत्म होने के बाद भी पाकिस्तान 50 का आंकड़ा नहीं छू पाई है. दूसरी ओर टीम इंडिया में जश्न का माहौल है. 

  • IND W vs PAK W Live: पाकिस्तान को 25 रन पर दूसरा झटका

    पाकिस्तान की टीम को 25 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है. रेणुका की रफ्तार के बाद दीप्ति ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया. उन्होंने सिदरा अमीन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. पाकिस्तान को 25 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है.

     

  • IND W vs PAK W: टीम इंडिया को पहले ही ओवर में मिली सफलता

    पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हुई, हरमनप्रीत कौर ने रेणुका सिंह के साथ शुरुआत की. पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर रेणुका सिंह ने फिरोजा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. महज 1 रन के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा. फिरोजा खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हो सकीं. 

  • IND W vs PAK W Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

    भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.

    पाकिस्तान: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फ़िरोज़ा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज़, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल.

  • IND W vs PAK W Live: पाकिस्तान ने जीता टॉस

    पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करती नजर आएगी. एक बदलाव के साथ टीम इंडिया इस महामुकाबले में उतरने जा रही है. 

  • IND W vs PAK W Live: 8 साल से नहीं जीता पाकिस्तान

    पाकिस्तान ने टीम इंडिया को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आखिरी बार 2016 में मात दी थी. पिछले 8 सालों से पाकिस्तान ने मेगा इवेंट में जीत दर्ज नहीं की है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में पाकिस्तान कैसा प्रदर्शन करती है. 

  • IND W vs PAK W: 3 बजे होगा टॉस

    भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच 3 बजे टॉस होगा. दोनों टीमों के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 7 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 5 मैच में जीत दर्ज की जबकि पाकिस्तान ने 2 ही मैच में बाजी मारी है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link