दुबई: भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल और गेंदबाज कुलदीप यादव सोमवार को जारी आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में अपने-अपने क्षेत्र में टॉप-10 में शामिल हैं. राहुल बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं. बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम है. न्यूजीलैंड के कोलिन मनुरो दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल तथा एरॉन फिंच क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 445 अंकों के साथ 55वें स्थान पर आ गए हैं. बेयरस्टो ने इससे पहले रैंकिंग में इतने अंक कभी हासिल नहीं किए. वहीं सैम बिलिंग्स को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. वह 56 स्थान आगे बढ़ते हुए 84वें स्थान पर आ गए हैं.


गेंदबाजों की बात की जाए तो कुलदीप पांचवें स्थान पर हैं. अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान पहले स्थान पर बने हुए हैं. पाकिस्तान के शादाब खान, इंग्लैंड के आदिल राशिद और पाकिस्तान के इमाद वसीम अगले तीन स्थान पर हैं.


आईसीसी टीम रैंकिंग में इंग्लैंड तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ा है. वेस्टइंडीज सातवें स्थान पर ही बनी हुई है.


(इनपुट-आईएएनएस)