नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट ( IND vs ENG 2nd Test) के 5वें दिन का खेल काफी रोमांचक रहा. टीम इंडिया (Team India) ने अंग्रेजों को 151 रन की करारी शिकस्त दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस ऐतिहासिक मुकबाले की गवाह बनीं बॉलीवुड (Bollywood) की एक बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस.



लॉर्ड्स में नजर आईं एमी जैक्सन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में जब  भारत (India) और इंग्लैंड (England) के खिलाड़ी जीत के लिए जद्दोजहद कर रहे थे, तब बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) एमी जैक्सन (Amy Jackson) स्टेडियम स्टैंड में मैच का लुत्फ उठा रही थीं.



इंग्लैंड को चियर कर रही थीं एमी


एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए शेयर की है, लेकिन आपको बता दें कि एमी टीम इंडिया (Team India) को नहीं बल्कि इंग्लैंड (England) को चियर कर रहीं थीं. इसके पीछे एक वाजिब वजह है.

 



एमी ने इंग्लैंड को क्यों किया सपोर्ट?


एमी जैक्सन (Amy Jackson) का जन्म 31 जनवरी 1992 को ब्रिटिश आइलैंड 'आइल ऑफ मैन' (Isle of Man) राजधानी डगलस (Douglas) में हुआ था. वो ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) की नागरिक हैं. ऐसे में उनका इंग्लैंड (England) को सपोर्ट करना लाजमी है.


 



 


इन बॉलीवुड फिल्मों में की एक्टिंग


एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने 'एक दीवाना था' मूवी से बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू किया था जिसमें प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) उनके कोस्टार थे. उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' (Singh Is Bliing) में भी एक्टिंग की है. इसके अलावा सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की मूवी '2.0' में उन्होंने नीला का किरदार निभाया था.


 



 



अब लंदन में रहती हैं एमी


एमी जैक्सन (Amy Jackson) भारतीय फिल्मों में एक्टिंग के दौरान मुंबई में रहती थीं, लेकिन बाद में वो इंग्लैंड वापस लौट गईं, वो फिलहाल लंदन में रहती है. एमी ने बिजनेसमैन जॉर्ज पानायिओटू (George Panayiotou) के साथ सगाई की और 19 सितंबर 2019 को एमी ने अपने बेटे आंद्रियास (Andreas) के जन्म दिया था. 2021 में एमी और जॉर्ज के ब्रेकअप की खबरें आईं.