David Miller: पंत तो ठीक! LSG को कौड़ियों के भाव में मिल गया ये खूंखार बल्लेबाज, लंबे-लंबे छक्के ठोकने में माहिर
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने ऐतिहासिक बोली लगाते हुए स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ ही पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए. एलएसजी ने पंत के अलावा एक विस्फोटक बल्लेबाज को सस्ते में खरीदा.
LSG Squad for IPL 2025: स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रिकॉर्डतोड़ बोली लगते हुए 27 करोड़ में खरीदा. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पंत पर इतने करोड़ खर्च करने के बाद LSG को एक बढ़िया डील भी डन की. टीम को सही दाम में एक ऐसा विस्फोटक बल्लेबाज मिल गया, जो अकेले दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखता है. इस विदेशी बल्लेबाज को आईपीएल का अच्छा अनुभव है और कई बात मैच का पासा पलट चुका है.
LSG को मिली बेस्ट डील
लखनऊ ने पंत को खरीदकर सबसे बड़ी डील को की है. इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को भी अपने साथ जोड़ा. मिलर के लिए लखनऊ को सिर्फ 7 करोड़ 50 लाख रुपये ही खर्च करने पड़े. मिलर जिस कद के प्लेयर हैं, उन्हें इतनी कम रकम में खरीदना कौड़ियों के भाव में हीरा मिलने जैसा ही है.
विस्फोटक बैटिंग में माहिर
मिलर वो बल्लेबाज हैं, जो छक्के ठोकते समय कभी संशय में नहीं रहते. मिलर का आईपीएल में तो रिकॉर्ड जबरदस्त है ही, लेकिन अपने देश को भी उन्होंने कई फंसे हुए मैच जिताकर दिए हैं. उन्होंने कई आईपीएल मैचों में ताबड़तोड़ बैटिंग दिखाते हुए छक्के जड़कर भी मैच जिता रखे हैं. उनका बैटिंग स्टाइल फैंस को खूब लुभाता है. ऐसे में अगले सीजन में भी फैंस उनसे इसी तरह की बैटिंग की उम्मीद करेंगे.
आईपीएल में मिलर का प्रदर्शन
मिलर ने पिछले तीन सीजन में गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि, पिछले सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा. वह 9 मैचों में 210 रन ही बना सके. ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने उन्हें रिलीज करना का फैसला किया. आईपीएल में मिलर 3000 रन पूरे करने के करीब हैं. उन्होंने अब तक 130 मैचों में 2924 रन बना लिए हैं. इस लीग में वह एक शतक भी ठोक चुके हैं. उन्होंने 101 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. 13 फिफ्टी भी आईपीएल में उनके नाम हैं.