'कोंस्टास को मारना...', सिडनी टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ ने उगला जहर, यशस्वी जायसवाल पर लगाया बड़ा आरोप
Advertisement
trendingNow12583357

'कोंस्टास को मारना...', सिडनी टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ ने उगला जहर, यशस्वी जायसवाल पर लगाया बड़ा आरोप

Yashasvi Jaiswal vs Sam Konstas: सैम कोंस्टास ने मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए यादगार डेब्यू किया. कंगारू टीम ने चौथे टेस्ट में 184 रन से जीत हासिल की. कोंस्टास के लिए डेब्यू मैच काफी विवादों भरा रहा.

'कोंस्टास को मारना...', सिडनी टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ ने उगला जहर, यशस्वी जायसवाल पर लगाया बड़ा आरोप

Yashasvi Jaiswal vs Sam Konstas: सैम कोंस्टास ने मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए यादगार डेब्यू किया. कंगारू टीम ने चौथे टेस्ट में 184 रन से जीत हासिल की. कोंस्टास के लिए डेब्यू मैच काफी विवादों भरा रहा. वह भारत के एक नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों भिड़े. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल के साथ वह अलग-अलग मौकों पर भिड़ते रहे.

यशस्वी को परेशान कर रहे थे कोंस्टास

दूसरी पारी में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रहे थे तब कोंस्टास नजदीक फील्डिंग कर रहे हैं. वह यशस्वी को लगातार परेशान कर रहे थे. कोंस्टास कुछ न कुछ बोल रहे थे. वह लगातार भारतीय बल्लेबाज को परेशान कर रहे थे. इससे यशस्वी झुंझला गए और उन्होंने अंपायरों से इसकी शिकायत की. अब इस मामले पर स्टीव स्मिथ ने अजीब बयान दिया है. उन्होंने यशस्वी पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाज कोंस्टास को मारना चाहता था.

ये भी पढ़ें: अनुष्का के साथ विराट, शुभमन गिल-ऋषभ पंत की मस्ती, बुमराह ने यूं सेलिब्रेट किया न्यू ईयर

स्टीव स्मिथ ने क्या कहा?

स्मिथ ने कहा, ''वह (कोंस्टास) चहक रहे थे. मुझे लगता है कि एक समय यशस्वी जायसवाल उन्हें चुप कराने के लिए गेंद को उनके ऊपर मारने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोंस्टास ने टीम में बहुत ऊर्जा ला दी है.'' जब दूसरी पारी बुमराह आउट हुए तो कोंस्टास ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लिया. स्मिथ ने कोंस्टास की जमकर तारीफ की है और कहा कि वह टीम में ऊर्जा लेकर आए हैं. उन्होंने कहा, ''वास्तव में आत्मविश्वास लाया है और उसे अपने पहले टेस्ट मैच में इतनी अच्छी शुरुआत करते देखना अच्छा लगा और मुझे लगता है कि उसका भविष्य उज्ज्वल है.''

ये भी पढ़ें: ​बड़ा ब्लंडर, चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम में रखना चाहते थे गौतम गंभीर, फिर किसने कर दिया मना?

सिडनी में चाहिए जीत

मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट हारने के बाद रोहित शर्मा की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के लिए सिडनी पहुंच गई है. 3 जनवरी को सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुरू होगा. टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है और उसे सीरीज बराबर करने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा.

Trending news