Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले टीम को बड़ा झटका, चोट के चलते ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर
Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले एक टीम को बड़ा झटका लगा है. एक धाकड़ खिलाड़ी चोट के चलते इस फाइनल मैच से बाहर हो गया है.
Asia Cup 2023 Final IND vs SL: एशिया कप 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. ये मैच 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. इस मैच से पहले एक टीम को बड़ा झटका लगा है. एक धाकड़ खिलाड़ी चोट के चलते इस फाइनल मैच से बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी ने एशिया कप 2023 में अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में इस खिलाड़ी का ना खेलना टीम के लिए बड़ा झटका है.
फाइनल मैच से पहले टीम को बड़ा झटका
एशिया कप 2023 के फाइनल मैच से पहले श्रीलंकाई टीम को करारा झटका लगा है. श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षाना (Maheesh Theekshana) मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार को श्रीलंका की दो विकेट की जीत के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय तीक्षणा के दाएं हैमस्ट्रिंग (पैर की मांसपेशियों) में खिंचाव आ गया था. स्कैन के बाद तीक्षणा की चोट की गंभीरता का पता चला.
श्रीलंका क्रिकेट बॉर्ड ने दिया ये अपडेट
श्रीलंका क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर महेश थीक्षाना (Maheesh Theekshana) की चोट पर अपडेट देते हुए बताया, 'महेश थीक्षाना, जिनकी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था, फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. स्कैन कराया गया और मांसपेशियों में चोट की पुष्टि हुई. श्रीलंका क्रिकेट चयनकर्ताओं ने थीक्षाना की जगह सहान अराचिगे को टीम में शामिल किया है. पुनर्वास कार्य शुरू करने के लिए थीक्षाना हाई परफॉर्मेंस सेंटर लौट जाएंगे.'
एशिया कप 2023 के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.
एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका की टीम:
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा , बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.