IPL 2024: क्या मुंबई के गेंदबाज ने फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद? मयंक यादव को दे रहे टक्कर
IPL 2024 Fastest Ball: आईपीएल के 14वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. हार्दिक पांड्या की टीम को सीजन में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.
IPL 2024 Fastest Ball: आईपीएल के 14वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. हार्दिक पांड्या की टीम को सीजन में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई को इससे पहले गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था. मुंबई के लिए इस मैच में आकाश मधवाल की गेंदबाजी को छोड़कर कुछ भी अच्छा नहीं हुआ. आकाश ने सीजन में अपना पहला मैच खेला और 3 विकेट लिए. उनके अलावा साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे ने एक उपलब्धि हासिल की.
कोएत्जे का दिखा रफ्तार
कोएत्जे इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले बॉलर बन गए. हालांकि, यह उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के मयंक यादव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कोएत्जे ने 2.3 ओवर में 36 रन लुटाए. उन्होंने इस मैच में एक गेंद 157.4 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से की. दुर्भाग्य से इसी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स ने विनिंग रन बनाया था.
लखनऊ सुपर जाएंट्स के नए तेज गेंदबाज मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 30 मार्च को डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी रफ्तार से सबको चौंका दिया. यहां तक कि भारत के लिए लंबे समय तक खेलने वाले पंजाब के कप्तान शिखर धवन भी हैरान हो गए थे. वह मयंक की गेंद को ठीक से नहीं खेल प रहे थे. मयंक ने 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की थी. उन्होंने 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे.
Iये भी पढ़ें: RR vs MI: राजस्थान से शर्मनाक हार का हार्दिक ने किसे ठहराया जिम्मेदार? टीम को लेकर कही बड़ी बात
शॉन टेट का नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड
गेराल्ड कोएत्जे के पास आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका था. वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले बॉलर बन जाते, लेकिन वह मामूली अंतर से चूक गए. आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शॉन टेट के नाम दर्ज है. उन्होंने 2011 में 157.71 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की थी.