नई दिल्ली: भारत के हाथों अपनी ही घरती पर पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की फजीहत हुई, जिस पर पूर्व अंग्रेज कप्तान माइकल वॉन जमकर भड़के हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में 183 रनों पर ढेर हो गई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4, मोहम्मद शमी ने 3, शार्दुल ठाकुर ने 2 जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड टीम की फजीहत पर भड़के माइकल वॉन


इंग्लैंड के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पूर्व अंग्रेज कप्तान माइकल वॉन जमकर भड़के हैं और ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली है. वॉन ने ट्विटर पर लिखा, 'इंग्लैंड ऑलआउट हो गई, अब लोग द 100 को इसके लिए जिम्मेदार ठहराएंगे. बकवास... काउंटी क्रिकेट की तैयारियों के साथ जब न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ऑलआउट हुई थी, तब द हंड्रेड को किसी ने जिम्मेदार नहीं ठहराया. यह बहुत आसान बहाना है, खिलाड़ियों का क्या? जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.'




इंग्लैंड का भारत के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन 


बता दें कि इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और सिर्फ 183 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े के पार भी नहीं पहुंच पाया. जो रूट ने 64 रन बनाए. रूट के अलावा जॉनी बेयरेस्टो ने 29 रनों की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4, मोहम्मद शमी ने 3, शार्दुल ठाकुर ने 2 जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.