लंदन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा सचिन तेंदुलकर का नाम गलत पुकारने के बाद मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े मीम्स शेयर हो रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि ऐसे कॉमेंट करने वाले या मीम्स, वीडियो शेयर करने वाले सिर्फ आम क्रिकेटप्रेमी नहीं हैं, बल्कि इनमें स्टार क्रिकेटर भी शामिल हैं. इसी कड़ी में अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का भी नाम जुड़ गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माइकल वॉन ने पूछा कि पाकिस्तान दौरे पर जाकर ट्रंप वहां के बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) का नाम कैसे पुकारेंगे. वॉन ने ट्विटर पर लिखा, ‘डोनाल्ड ट्रंप की पाकिस्तान यात्रा का और इंतजार नहीं कर सकता. देखना है कि वे फखर जमान का नाम कैसे पुकारते हैं.’

यह भी देखें: IPL 2020 के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं धोनी, जिम में किया हैरतअंगेज स्टंट, देखें VIDEO


न्यूजीलैंड के जिमी नीशम भी डोनाल्ड ट्रंप का मजाक उड़ा चुके हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अगर किसी व्यक्ति ने कोई नाम पहले नहीं सुना है और इस कारण उसने गलत उच्चारण कर दिया तो इसके लिए उससे नफरत क्यों करें. और खासकर तब, जब उससे नफरत करने के कई-कई कारण पहले से मौजूद हैं.’


अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ नामक कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम गलत पुकारा था. उन्होंने ‘सूचीन’ कहा था. ट्रंप ने कहा था, ‘यह वो देश है, जहां लोग दुनियाभर के महान खिलाड़ी जैसे सूचीन तेंदुलकर, विराट कोहली की हौसलअफजाई करते हैं.’


डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी ट्रंप को ट्रोल किया था. आईसीसी ने ट्रंप का वो वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सचिन के नाम का उच्चारण गलत कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वीडियो का कैप्शन दिया, ‘सच, सच, सैच, सूच, सोच, क्या कोई जानता है?’