IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने माना कि इंटरनेशनल क्रिकेट को तरजीह देने के लिए उन्होंने अतीत में आईपीएल की लुभावनी पेशकश ठुकराईं जिससे उन्हें अपने खेल में सुधार करने में मदद मिली. पिछले हफ्ते हुई नीलामी में दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा और यह 2015 के बाद पहली बार है जब वह आईपीएल का हिस्सा बनेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खिलाड़ी ने IPL को नहीं दिया कोई भाव


मिचेल स्टार्क ने कहा कि आईपीएल के दौरान ब्रेक से उन्हें तरोताजा होने और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए फिट रहने में मदद मिली. ‘एएपी’ ने स्टार्क के हवाले से कहा, ‘एक तरह से क्रिकेट शेड्यूल को कंट्रोल करना ही काफी कठिन है, एक साथ दो की बात तो छोड़ ही दो. इसलिए मैंने हमेशा क्रिकेट से दूर एलिसा के साथ समय बिताया है या परिवार के साथ समय बिताया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए तैयार और फिट रहने के लिए अपने शरीर को तरोताजा रखा.’


अब वापसी के बाद खोल दिया बड़ा राज


मिचेल स्टार्क ने कहा,‘मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. मुझे लगता है कि इससे निश्चित रूप से मेरे टेस्ट क्रिकेट को मदद मिली है. पैसा हमेशा अच्छा होता है और निश्चित रूप से इस साल भी था लेकिन मैंने हमेशा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता दी है और मुझे लगता है कि इससे मेरे खेल को मदद मिली है.’ आईपीएल में स्टार्क पिछली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ थे. वह आईपीएल में अब तक सिर्फ इसी टीम की ओर से खेले हैं. बेंगलोर ने 2014 में स्टार्क को अनुबंधित किया था और उन्होंने अब तक 27 मैच में 7.17 की इकोनॉमी दर से 34 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर चार विकेट है. (PTI से इनपुट)